16 March 2022 11:40 AM
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
एक करोड 60 लाख की ऑनलाईन ठगी में एक गिरफ्तार:एसपी प्रीति जैन
👁️🧑✈️👨🏻✈️🚓🚨🚨राहुल पिता गोपाल यादव निवासी आकोला ने थाना आकोला पर रिपोर्ट पेश
की कि मेरा एसबीआई बैंक शाखा आकोला में खाता है। कुछ दिन पहले आकोला निवासी दो व्यक्तियो
विष्णु लक्षकार एवं रज्जाक मोहम्मद मंसूरी ने मुझसे कहा कि हमे हमारे दोस्त से कुछ रुपये डलवाने है
इसलिये तू हमें तेरा बैंक खाता नम्बर एवं ifsc कोड दे दे। मैंने विश्वास करके उनको बैंक खाता नम्बर
एव ifsc कोड दे दिये। उन लोगो ने मेरे खाते में किसी से 99,000/-रुपये डलवाये एवं फिर एटीएम
से निकलवाकर मुझसे ले लिये। फिर मैंने जानकारी ली तो पता चला कि ये लोग कोई आनलाईन
एप्लीकेषन चलाते है जिसमें लोगो के बैंक खाता नम्बर एवं सिम कार्ड लेकर उसमें आनलाईन रुपये डलवा
देते है एवं फिर आनलाईन ही रुपये निकाल लेते है। इस प्रकार इन लोगो ने मुझे विश्वास में लेकर मेरे
बैंक खाते का दुरुपयोग किया है। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 21/2022 धारा 420 भादस में दर्ज कर
प्रीति जैन पुलिस अधीक्षक जिला चितौडगढ के आदेषानुसार एवं कैलाषचन्द्र सांदू अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला चितौडगढ तथा गीता चौधरी वृताधिकारी वृत कपासन के निर्देशन
में अनुसंधान शुरु किया गया। प्रार्थी के बैंक खाते का स्टेटमेंट प्राप्त किया गया तो उक्त जानकारी सही
पायी गई। आरोपीगण की तलाश कर एक आरोपी रज्जाक मोहम्मद
निवासी आकोला थाना आकोला को डिटेन कर पूछताछ की गई। रज्जाक मोहम्मद एवं उसके सह
अभियुक्तगण ने मुम्बई की एक फर्म के बैंक खाते में कुल 1 करोड 60 लाख रुपये का लेन देन करवाया
एवं कमीषन प्राप्त किया। उक्त सभी ट्रांजेक्षन आरोपीगण द्वारा यूपीआई आईडी के माध्यम से किये गए
है। प्रकरण में एक अभियुक्त गिरफतार हो अन्य की तलाष जारी है तथा उक्त आनलाईन धोखाधडी में
अन्य अभियुक्तगण भी शामिल है जिसके संबंध में साईबर विषेषज्ञो की सहायता से अनुसंधान जारी है।
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
एक करोड 60 लाख की ऑनलाईन ठगी में एक गिरफ्तार:एसपी प्रीति जैन
👁️🧑✈️👨🏻✈️🚓🚨🚨राहुल पिता गोपाल यादव निवासी आकोला ने थाना आकोला पर रिपोर्ट पेश
की कि मेरा एसबीआई बैंक शाखा आकोला में खाता है। कुछ दिन पहले आकोला निवासी दो व्यक्तियो
विष्णु लक्षकार एवं रज्जाक मोहम्मद मंसूरी ने मुझसे कहा कि हमे हमारे दोस्त से कुछ रुपये डलवाने है
इसलिये तू हमें तेरा बैंक खाता नम्बर एवं ifsc कोड दे दे। मैंने विश्वास करके उनको बैंक खाता नम्बर
एव ifsc कोड दे दिये। उन लोगो ने मेरे खाते में किसी से 99,000/-रुपये डलवाये एवं फिर एटीएम
से निकलवाकर मुझसे ले लिये। फिर मैंने जानकारी ली तो पता चला कि ये लोग कोई आनलाईन
एप्लीकेषन चलाते है जिसमें लोगो के बैंक खाता नम्बर एवं सिम कार्ड लेकर उसमें आनलाईन रुपये डलवा
देते है एवं फिर आनलाईन ही रुपये निकाल लेते है। इस प्रकार इन लोगो ने मुझे विश्वास में लेकर मेरे
बैंक खाते का दुरुपयोग किया है। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 21/2022 धारा 420 भादस में दर्ज कर
प्रीति जैन पुलिस अधीक्षक जिला चितौडगढ के आदेषानुसार एवं कैलाषचन्द्र सांदू अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला चितौडगढ तथा गीता चौधरी वृताधिकारी वृत कपासन के निर्देशन
में अनुसंधान शुरु किया गया। प्रार्थी के बैंक खाते का स्टेटमेंट प्राप्त किया गया तो उक्त जानकारी सही
पायी गई। आरोपीगण की तलाश कर एक आरोपी रज्जाक मोहम्मद
निवासी आकोला थाना आकोला को डिटेन कर पूछताछ की गई। रज्जाक मोहम्मद एवं उसके सह
अभियुक्तगण ने मुम्बई की एक फर्म के बैंक खाते में कुल 1 करोड 60 लाख रुपये का लेन देन करवाया
एवं कमीषन प्राप्त किया। उक्त सभी ट्रांजेक्षन आरोपीगण द्वारा यूपीआई आईडी के माध्यम से किये गए
है। प्रकरण में एक अभियुक्त गिरफतार हो अन्य की तलाष जारी है तथा उक्त आनलाईन धोखाधडी में
अन्य अभियुक्तगण भी शामिल है जिसके संबंध में साईबर विषेषज्ञो की सहायता से अनुसंधान जारी है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com