14 November 2022 03:25 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
जयपुर में आज से दो दिन का मेगा जॉब फेयर लगा है। इसमें 12000 से 15000 युवाओं को नौकरियां मिलेंगी। 60 प्राइवेट कंपनियां जॉब फेयर में हिस्सा लेने जयपुर आई हैं। 10वीं फेल से लेकर ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट, पॉलिटेक्निक, ITI, B.TECH, MBA, MCA पास तक सभी के लिए नौकरियां इस फेयर में हैं। कोविड पीरियड में ऑनलाइन रोजगार मेलों के आयोजन के बाद पहली बार जयपुर में यह जॉब फेयर लग रहा है।स्टेच्यु सर्किल पर बिड़ला ऑडिटोरियम में लगा यह जॉब फेयर 14 से 15 नवम्बर तक चलेगा। पहले यह केवल एक दिन 14 नवंबर को ही लगना था। लेकिन बेरोजगार अभ्यर्थियों के 30 हजार से ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन के कारण इसे दो दिन का किया गया है। कई कैंडिडेट्स को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्किल व रोजगार मंत्री अशोक चांदना खुद अपने हाथ से भी नौकरियों के ऑफर लैटर देंगे।14 और 15 नवम्बर को जयपुर में स्किल,ऐंप्लायमैंट और एन्टरप्रेन्योरशिप डिपार्टमेंट यह मेगा जॉब फेयर लगा रहा है। CM अशोक गहलोत चीफ गेस्ट और विभाग के मंत्री अशोक चांदना स्पेशल गेस्ट के तौर पर फेयर में शाम 4 बजे पहुंचेंगे। विभाग के सचिव पीसी किशन और कमिश्नर रेनू जयपाल समेत अधिकारी मौजूद रहेंगे। दो दिन तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक यह मेगा जॉब फेयर चलेगा।किस प्रोफाइल के युवाओं को रोजगार मिलेगाजॉब फेयर में सभी प्रोफाइल के युवाओं के लिए रोजगार के मौके होंगे। कंपनियां अपनी जरूरत के मुताबिक 10वीं फेल और 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पॉलिटेक्नीक, एमबीए इंजीनियर, साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स सभी तरह के बैकग्राउंड के युवाओं का पहले इंटरव्यू लेंगी। कंपनी को कितने लोगों की किस पोस्ट पर जरूरत है, उसके हिसाब से कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट करेंगी। ऑन स्पॉट ऑफर लेटर भी जारी किए जाएंगे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
जयपुर में आज से दो दिन का मेगा जॉब फेयर लगा है। इसमें 12000 से 15000 युवाओं को नौकरियां मिलेंगी। 60 प्राइवेट कंपनियां जॉब फेयर में हिस्सा लेने जयपुर आई हैं। 10वीं फेल से लेकर ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट, पॉलिटेक्निक, ITI, B.TECH, MBA, MCA पास तक सभी के लिए नौकरियां इस फेयर में हैं। कोविड पीरियड में ऑनलाइन रोजगार मेलों के आयोजन के बाद पहली बार जयपुर में यह जॉब फेयर लग रहा है।स्टेच्यु सर्किल पर बिड़ला ऑडिटोरियम में लगा यह जॉब फेयर 14 से 15 नवम्बर तक चलेगा। पहले यह केवल एक दिन 14 नवंबर को ही लगना था। लेकिन बेरोजगार अभ्यर्थियों के 30 हजार से ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन के कारण इसे दो दिन का किया गया है। कई कैंडिडेट्स को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्किल व रोजगार मंत्री अशोक चांदना खुद अपने हाथ से भी नौकरियों के ऑफर लैटर देंगे।14 और 15 नवम्बर को जयपुर में स्किल,ऐंप्लायमैंट और एन्टरप्रेन्योरशिप डिपार्टमेंट यह मेगा जॉब फेयर लगा रहा है। CM अशोक गहलोत चीफ गेस्ट और विभाग के मंत्री अशोक चांदना स्पेशल गेस्ट के तौर पर फेयर में शाम 4 बजे पहुंचेंगे। विभाग के सचिव पीसी किशन और कमिश्नर रेनू जयपाल समेत अधिकारी मौजूद रहेंगे। दो दिन तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक यह मेगा जॉब फेयर चलेगा।किस प्रोफाइल के युवाओं को रोजगार मिलेगाजॉब फेयर में सभी प्रोफाइल के युवाओं के लिए रोजगार के मौके होंगे। कंपनियां अपनी जरूरत के मुताबिक 10वीं फेल और 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पॉलिटेक्नीक, एमबीए इंजीनियर, साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स सभी तरह के बैकग्राउंड के युवाओं का पहले इंटरव्यू लेंगी। कंपनी को कितने लोगों की किस पोस्ट पर जरूरत है, उसके हिसाब से कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट करेंगी। ऑन स्पॉट ऑफर लेटर भी जारी किए जाएंगे।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
18 November 2021 02:13 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com