23 December 2023 07:44 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बीकानेर, स्पेक्ट्रम और कोआपरेटिव स्पोर्ट्स के 22 वें राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का शनिवार को रेलवे ग्राउंड में शुभारंभ हुआ।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने खेल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों को खेल भावना से खेलें। असफलता अंतिम पड़ाव नहीं होती।हार और जीत खेल के दो पहलू हैं। हार से सीख लेकर जीत का मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने कहा कि खेल स्ट्रेस मैनजमेंट का एक महत्वपूर्ण साधन है। सभी कार्मिक अपनी बेहतर क्षमता से काम करें, इसके लिए आवश्यक है कि हर कार्मिक स्वस्थ रहे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट अधिकारी कर्मचारियों को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा प्रतिपादित पंचप्रण का अनुकरण करने और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की। उन्होंने सभी कार्मिक खिलाड़ियों से अपनी सेहत के पति सजग रहकर नागरिक के रूप में कर्तव्य भाव को बढ़ाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान का आह्वान किया।
इस अवसर पर बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि यह आयोजन बीकानेर में हो रहा है यह बीकानेर के लिए गौरव की बात है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी की और कहा कि अच्छा खेले और स्वयं को स्वस्थ रखें।
बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि खेलों की शरीर को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका हैं। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। एकाग्र रखने में भी खेल सहयोग करते है। यह आयोजन अन्य कार्मिकों व अधिकारियों को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा।
संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरियाने कहा है कि सहकार- एक सबके लिए , सब एक के लिए, के मूल मंत्र के साथ काम करता है। इस खेल प्रतियोगिता से टीम भावना और मजबूत होगी।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की। मुक्ताकाश में सतरंगी गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता की शुरूआत की गई । अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। सहकार गान की प्रस्तुति दी गई। खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। पैरा ओलम्पियन तीरंदाज एवं गेस्ट ऑफ ऑनर श्री श्याम सुन्दर ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।
अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, खण्ड बींकनेर एवं अयोजन मीट डायरेक्टर भूपेन्द्र सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। दी सेन्ट्रल को- ऑपरेटिव बैंक लि० बीकानेर और स्पेक्ट्रम (दी स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल सोसाईटी ऑफ
को- ऑपरेटिव बैंक्स इन राजस्थान) के संयुक्त तत्वावधान में सहकारी बैंकों की इस खेलकूद प्रतियोगिता में शीर्ष सहकारी बैंक और राज्य के 29 केन्द्रीय सहकारी बैंकों के कुल 355 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती पूजन किया गया। सिंथेसिस की छात्राओं द्वारा सहकार गान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त, आबकारी, ए.एच. गौरी, , प्रबन्ध निदेशक, अपैक्स बैंक भोमाराम सहित अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, खण्ड बीकानेर भूपेन्द्र सिंह, मेजबान बैंक के प्रबन्ध निदेशक रणवीर सिंह और स्पेक्ट्रम अध्यक्ष एस.एल.स्वामी सहित सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, गोपाल गहलोत, अशोक प्रजापत, कन्हैयालाल सियाग, सीसीबी चैयरमेन भागीरथ ज्याणी,
सोहन चांवरिया, किशन गोदारा, गुमान सिंह राजपुरोहित, चम्पालाल गेदर सहित कार्यक्रम में राजस्थान के केन्द्रीय सहकारी बैंको के प्रबन्ध निदेशक, सहकारी विभाग अधिकारी और बीकानेर जोन के सहकारी विभाग और संस्थाओं के अधिकारी व कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
*ये रहे प्रतियोगिता परिणाम*
1. 100 मीटर दौड़ (पुरूष) में श्री विष्णु, श्रीगंगानगर सीसीबी से प्रथम स्थान पर रहे, महमूद, नागौर सीसीबी से द्वितीय व महेन्द्रपाल, अपैक्स बैंक, जयपुर से तृतीय स्थान पर रहे।
2. 100 मीटर दौड़ (50 वर्ष से ऊपर के पुरूष) में दर्शन वर्मा, श्रीगंगानगर सीसीबी से प्रथम, राजकुमार मीणा, दौसा सीसीबी से द्वितीय व विजय कुमार, डूंगरपुर सीसीबी से तृतीय स्थान पर रहे।
3. 50 मीटर दौड़ (महिला) में मीनू पूनिया, जयपुर सीसीबी से प्रथम, कोमल, श्रीगंगानगर सीसीबी से द्वितीय व शान्ति, सवाईमाधोपुर सीसीबी से तृतीय स्थान पर रही।
4. 50 मीटर दौड़ (50 वर्ष से ऊपर के महिला) शिमा, दौसा सीसीबी से प्रथम, मीना, उदयपुर सीसीबी से द्वितीय व रंजना, झुंझुनू सीसीबी से तृतीय स्थान पर रही।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बीकानेर, स्पेक्ट्रम और कोआपरेटिव स्पोर्ट्स के 22 वें राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का शनिवार को रेलवे ग्राउंड में शुभारंभ हुआ।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने खेल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों को खेल भावना से खेलें। असफलता अंतिम पड़ाव नहीं होती।हार और जीत खेल के दो पहलू हैं। हार से सीख लेकर जीत का मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने कहा कि खेल स्ट्रेस मैनजमेंट का एक महत्वपूर्ण साधन है। सभी कार्मिक अपनी बेहतर क्षमता से काम करें, इसके लिए आवश्यक है कि हर कार्मिक स्वस्थ रहे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट अधिकारी कर्मचारियों को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा प्रतिपादित पंचप्रण का अनुकरण करने और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की। उन्होंने सभी कार्मिक खिलाड़ियों से अपनी सेहत के पति सजग रहकर नागरिक के रूप में कर्तव्य भाव को बढ़ाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान का आह्वान किया।
इस अवसर पर बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि यह आयोजन बीकानेर में हो रहा है यह बीकानेर के लिए गौरव की बात है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी की और कहा कि अच्छा खेले और स्वयं को स्वस्थ रखें।
बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि खेलों की शरीर को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका हैं। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। एकाग्र रखने में भी खेल सहयोग करते है। यह आयोजन अन्य कार्मिकों व अधिकारियों को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा।
संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरियाने कहा है कि सहकार- एक सबके लिए , सब एक के लिए, के मूल मंत्र के साथ काम करता है। इस खेल प्रतियोगिता से टीम भावना और मजबूत होगी।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की। मुक्ताकाश में सतरंगी गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता की शुरूआत की गई । अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। सहकार गान की प्रस्तुति दी गई। खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। पैरा ओलम्पियन तीरंदाज एवं गेस्ट ऑफ ऑनर श्री श्याम सुन्दर ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।
अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, खण्ड बींकनेर एवं अयोजन मीट डायरेक्टर भूपेन्द्र सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। दी सेन्ट्रल को- ऑपरेटिव बैंक लि० बीकानेर और स्पेक्ट्रम (दी स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल सोसाईटी ऑफ
को- ऑपरेटिव बैंक्स इन राजस्थान) के संयुक्त तत्वावधान में सहकारी बैंकों की इस खेलकूद प्रतियोगिता में शीर्ष सहकारी बैंक और राज्य के 29 केन्द्रीय सहकारी बैंकों के कुल 355 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती पूजन किया गया। सिंथेसिस की छात्राओं द्वारा सहकार गान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त, आबकारी, ए.एच. गौरी, , प्रबन्ध निदेशक, अपैक्स बैंक भोमाराम सहित अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, खण्ड बीकानेर भूपेन्द्र सिंह, मेजबान बैंक के प्रबन्ध निदेशक रणवीर सिंह और स्पेक्ट्रम अध्यक्ष एस.एल.स्वामी सहित सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, गोपाल गहलोत, अशोक प्रजापत, कन्हैयालाल सियाग, सीसीबी चैयरमेन भागीरथ ज्याणी,
सोहन चांवरिया, किशन गोदारा, गुमान सिंह राजपुरोहित, चम्पालाल गेदर सहित कार्यक्रम में राजस्थान के केन्द्रीय सहकारी बैंको के प्रबन्ध निदेशक, सहकारी विभाग अधिकारी और बीकानेर जोन के सहकारी विभाग और संस्थाओं के अधिकारी व कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ये रहे प्रतियोगिता परिणाम
1. 100 मीटर दौड़ (पुरूष) में श्री विष्णु, श्रीगंगानगर सीसीबी से प्रथम स्थान पर रहे, महमूद, नागौर सीसीबी से द्वितीय व महेन्द्रपाल, अपैक्स बैंक, जयपुर से तृतीय स्थान पर रहे।
2. 100 मीटर दौड़ (50 वर्ष से ऊपर के पुरूष) में दर्शन वर्मा, श्रीगंगानगर सीसीबी से प्रथम, राजकुमार मीणा, दौसा सीसीबी से द्वितीय व विजय कुमार, डूंगरपुर सीसीबी से तृतीय स्थान पर रहे।
3. 50 मीटर दौड़ (महिला) में मीनू पूनिया, जयपुर सीसीबी से प्रथम, कोमल, श्रीगंगानगर सीसीबी से द्वितीय व शान्ति, सवाईमाधोपुर सीसीबी से तृतीय स्थान पर रही।
4. 50 मीटर दौड़ (50 वर्ष से ऊपर के महिला) शिमा, दौसा सीसीबी से प्रथम, मीना, उदयपुर सीसीबी से द्वितीय व रंजना, झुंझुनू सीसीबी से तृतीय स्थान पर रही।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com