31 December 2023 05:34 PM

नागोर/नांगौर जिले की रियांबड़ी के गांव पादूकलां में एक युवक ने अपने माता-पिता व बहन की कुल्हाड़ी से हत्या करके खुद थाने पहुँचकर सरेंडर किया ।
जानकारी के अनुसार नागौर जिले से एक दिल दहलाने वाली हत्या की वारदात सामने आई है जहां के पादुकला कस्बे में एक बेटे ने अपने माता-पिता वह बहन की कुल्हाड़ी से कटकर बेहरेहमी से हत्या कर दी, यही नहीं उसके बाद रात भर मृतकों के सब के पास बैठा रहा और सवेरे बिस्कुट खाते हुए नजदीकी थाने में पहुंचकर अपने आप को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। खबर का पता चलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई हालांकि हत्या के कारण फिलहाल मालूम नहीं चला हैं,
घटना के बाद पादुकला कस्बे को बंद भी रखा गया। पुलिस और गांव के लोगों के अनुसार यह खौफनाक हत्याकांड शनिवार की रात्रि को घटीत हुआ, जहां पर 21सालके एक मोहिन नाम के युवक ने अपने पिता दिलीप सिंह वह मां राजेश कंवर वह छोटी दिव्यांग बहन प्रियंका की हत्या कर डाली, तीनों को आरोपी ने कुल्हाड़ी से काट डाला, और रात भर मृतकों के शव के पास बैठा रहा। रात्रि के समय घटना का किसी को मालूम ही नहीं चला, उसके बाद आरोपी खुद सुबह बिस्कुट खाते हुए थाने पहुंचा, और अपने आप को सरेंडर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और युवक से पूछताछ कर रही है
नागोर/नांगौर जिले की रियांबड़ी के गांव पादूकलां में एक युवक ने अपने माता-पिता व बहन की कुल्हाड़ी से हत्या करके खुद थाने पहुँचकर सरेंडर किया ।
जानकारी के अनुसार नागौर जिले से एक दिल दहलाने वाली हत्या की वारदात सामने आई है जहां के पादुकला कस्बे में एक बेटे ने अपने माता-पिता वह बहन की कुल्हाड़ी से कटकर बेहरेहमी से हत्या कर दी, यही नहीं उसके बाद रात भर मृतकों के सब के पास बैठा रहा और सवेरे बिस्कुट खाते हुए नजदीकी थाने में पहुंचकर अपने आप को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। खबर का पता चलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई हालांकि हत्या के कारण फिलहाल मालूम नहीं चला हैं,
घटना के बाद पादुकला कस्बे को बंद भी रखा गया। पुलिस और गांव के लोगों के अनुसार यह खौफनाक हत्याकांड शनिवार की रात्रि को घटीत हुआ, जहां पर 21सालके एक मोहिन नाम के युवक ने अपने पिता दिलीप सिंह वह मां राजेश कंवर वह छोटी दिव्यांग बहन प्रियंका की हत्या कर डाली, तीनों को आरोपी ने कुल्हाड़ी से काट डाला, और रात भर मृतकों के शव के पास बैठा रहा। रात्रि के समय घटना का किसी को मालूम ही नहीं चला, उसके बाद आरोपी खुद सुबह बिस्कुट खाते हुए थाने पहुंचा, और अपने आप को सरेंडर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और युवक से पूछताछ कर रही है
RELATED ARTICLES
19 June 2022 11:54 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com