29 March 2024 07:08 PM
जयपुर। जयपुर एसीबी ने आज सोडाला थाने में तैनात एसआई अशोक मीणा को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी को परिवादी ने शिकायत दी थी की एसआई अशोक मीणा थाने में दर्ज एक मुकदमे में मदद करने के लिए रुपए की डिमांड कर रहा है। इसके बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। बता दें कि इसी थाने में गोगामेड़ी हत्याकांड के दो आरोपियों को रखा गया है।
डीएसपी नीरज गुरनानी ने बताया- परिवादी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज है। इसकी जांच सब इंस्पेक्टर अशोक मीणा कर रहा था। केस में मदद करने के लिए आरोपी एसआई ने परिवादी से 20 हजार रुपए की डिमांड की थी। इस पर परिवादी ने पैसा देने में आनाकानी की। एसआई ने पैसों के लिए उसे धमकाना शुरू कर दिया। अशोक मीणा गिरफ्तार करने की धमकी देता था। आखिर पीड़ित ने 26 मार्च को एसीबी मुख्यालय में शिकायत की।
थाने में ही गिरफ्तार किया गया
एसीबी के अधिकारियों के निर्देश पर शिकायत का सत्यापना कराया गया। मामला सही होने पर आज कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जब एसीबी की टीम थाने पहुंची, सबसे पहले गेट पर खड़े कमांडो ने रोक लिया। कमांडो ने अंदर जाने से मना कर दिया। इसके बाद एसीबी टीम पीछे हट गई। कुछ देर बाद आरोपी एसआई ने फोन करके परिवादी को थाने बुलाया। करीब साढ़े 12 बजे परिवादी थाने पहुंचा।
एसीबी ने परिवादी को समझा दिया था कि पैसा उनकी मौजूदगी में देना है। इसके बाद परिवादी थाने एसआई अशोक मीणा के कहने पर अंदर गया। परिवादी ने मीणा से कहा- पैसा दूसरे व्यक्ति के पास है। उसे बुला लेता हूं। इस पर एसीबी के अधिकारी थाने के अंदर पहुंचे। ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। एसआई से थाने में एसीबी की टीमें अभी पूछताछ कर रही है। वहीं, एसीबी की एक टीम एसआई अशोक मीणा के घर और अन्य जगहों पर सर्च कर रही है।
गोगामेड़ी हत्या कांड के दो आरोपियों से इसी थाने में हो रही पूछताछ
बता दें कि सोडाला थाने में गोगामेड़ी हत्याकांड के दो आरोपियों से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है। जिसे लेकर पूरे थाने को चारों तरफ से पर्दे लगाकर ढका हुआ है। थाने में जाने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जाती है। इन सब के बीच एसीबी ने सब इंस्पेक्टर अशोक मीणा को ट्रैप किया
जयपुर। जयपुर एसीबी ने आज सोडाला थाने में तैनात एसआई अशोक मीणा को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी को परिवादी ने शिकायत दी थी की एसआई अशोक मीणा थाने में दर्ज एक मुकदमे में मदद करने के लिए रुपए की डिमांड कर रहा है। इसके बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। बता दें कि इसी थाने में गोगामेड़ी हत्याकांड के दो आरोपियों को रखा गया है।
डीएसपी नीरज गुरनानी ने बताया- परिवादी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज है। इसकी जांच सब इंस्पेक्टर अशोक मीणा कर रहा था। केस में मदद करने के लिए आरोपी एसआई ने परिवादी से 20 हजार रुपए की डिमांड की थी। इस पर परिवादी ने पैसा देने में आनाकानी की। एसआई ने पैसों के लिए उसे धमकाना शुरू कर दिया। अशोक मीणा गिरफ्तार करने की धमकी देता था। आखिर पीड़ित ने 26 मार्च को एसीबी मुख्यालय में शिकायत की।
थाने में ही गिरफ्तार किया गया
एसीबी के अधिकारियों के निर्देश पर शिकायत का सत्यापना कराया गया। मामला सही होने पर आज कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जब एसीबी की टीम थाने पहुंची, सबसे पहले गेट पर खड़े कमांडो ने रोक लिया। कमांडो ने अंदर जाने से मना कर दिया। इसके बाद एसीबी टीम पीछे हट गई। कुछ देर बाद आरोपी एसआई ने फोन करके परिवादी को थाने बुलाया। करीब साढ़े 12 बजे परिवादी थाने पहुंचा।
एसीबी ने परिवादी को समझा दिया था कि पैसा उनकी मौजूदगी में देना है। इसके बाद परिवादी थाने एसआई अशोक मीणा के कहने पर अंदर गया। परिवादी ने मीणा से कहा- पैसा दूसरे व्यक्ति के पास है। उसे बुला लेता हूं। इस पर एसीबी के अधिकारी थाने के अंदर पहुंचे। ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। एसआई से थाने में एसीबी की टीमें अभी पूछताछ कर रही है। वहीं, एसीबी की एक टीम एसआई अशोक मीणा के घर और अन्य जगहों पर सर्च कर रही है।
गोगामेड़ी हत्या कांड के दो आरोपियों से इसी थाने में हो रही पूछताछ
बता दें कि सोडाला थाने में गोगामेड़ी हत्याकांड के दो आरोपियों से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है। जिसे लेकर पूरे थाने को चारों तरफ से पर्दे लगाकर ढका हुआ है। थाने में जाने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जाती है। इन सब के बीच एसीबी ने सब इंस्पेक्टर अशोक मीणा को ट्रैप किया
RELATED ARTICLES
16 December 2021 06:29 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com