22 September 2023 10:05 AM
जोग संजोग टाइम्स
बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा के खास गुर्गे व लूणकरनसर थाने के हिस्ट्रीशीटर दानाराम उर्फ दानिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पुलिस ने 75 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि चूरू के भानीपुरा हालपता वार्ड नंबर दो लूणकरनसर निवासी दानाराम उर्फ दानिया (25) पुत्र जगदीश प्रसाद सियाग को फतेहपुर-सीकर के बीच से गिरफ्तार किया गया। आरोपी बीकानेर के दो व्यापारियों व दो क्रिकेट सटोरियों से फिरौती की योजना पर काम कर रहा था।पुलिस को सूचना मिली, तो पुलिस अधीक्षक ने पुलिस निरीक्षक महेन्द्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में नापासर एसएचओ संदीप पूनिया अन्य सिपाहियो की टीम गठित की।
हुलिया व नाम बदला, फिर भी पकड़ा गया
हार्डकोर दानाराम पुलिस से बचने के लिए मारा-मारा फिर रहा था। वह यूपी, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, कोलापुर, दुर्ग, गोवा, रामेश्वरम, बैंगलुरू, धर्मशाला में भेष बदल कर रहा।
हिसार से पीछे लगी पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर सेल की टीम हार्डकोर दानाराम की लोकेशन ट्रेस कर रही थी। इसी बीच दानाराम के हिसार में होने की सूचना मिली। तब पुलिस निरीक्षक महेन्द्र दत्त शर्मा व हवलदार दीपक यादव के नेतृत्व में टीम भेजी। पुलिस टीम को सूचना मिली की दानाराम बीकानेर की तरफ जा रहा है। पुलिस हिसार से दानाराम के पीछे लगी थी। आरोपी को फतेहपुर-सीकर के बीच घेर कर दबोच लिया। वहीं आरोपी व बीकानेर साइबर सेल से मिले इनपुट के आधार पर सीकर पुलिस ने राजू ठेहट हत्याकांड के षड्यंत्र में शामिल आरोपियों की आर्थिक मदद करने वाले सरजीत बिश्नोई को हिसार से गिरफ्तार किया। हार्डकोर सरजीत पर पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से 25 हजार का ईनाम घोषित था।
जोग संजोग टाइम्स
बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा के खास गुर्गे व लूणकरनसर थाने के हिस्ट्रीशीटर दानाराम उर्फ दानिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पुलिस ने 75 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि चूरू के भानीपुरा हालपता वार्ड नंबर दो लूणकरनसर निवासी दानाराम उर्फ दानिया (25) पुत्र जगदीश प्रसाद सियाग को फतेहपुर-सीकर के बीच से गिरफ्तार किया गया। आरोपी बीकानेर के दो व्यापारियों व दो क्रिकेट सटोरियों से फिरौती की योजना पर काम कर रहा था।पुलिस को सूचना मिली, तो पुलिस अधीक्षक ने पुलिस निरीक्षक महेन्द्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में नापासर एसएचओ संदीप पूनिया अन्य सिपाहियो की टीम गठित की।
हुलिया व नाम बदला, फिर भी पकड़ा गया
हार्डकोर दानाराम पुलिस से बचने के लिए मारा-मारा फिर रहा था। वह यूपी, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, कोलापुर, दुर्ग, गोवा, रामेश्वरम, बैंगलुरू, धर्मशाला में भेष बदल कर रहा।
हिसार से पीछे लगी पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर सेल की टीम हार्डकोर दानाराम की लोकेशन ट्रेस कर रही थी। इसी बीच दानाराम के हिसार में होने की सूचना मिली। तब पुलिस निरीक्षक महेन्द्र दत्त शर्मा व हवलदार दीपक यादव के नेतृत्व में टीम भेजी। पुलिस टीम को सूचना मिली की दानाराम बीकानेर की तरफ जा रहा है। पुलिस हिसार से दानाराम के पीछे लगी थी। आरोपी को फतेहपुर-सीकर के बीच घेर कर दबोच लिया। वहीं आरोपी व बीकानेर साइबर सेल से मिले इनपुट के आधार पर सीकर पुलिस ने राजू ठेहट हत्याकांड के षड्यंत्र में शामिल आरोपियों की आर्थिक मदद करने वाले सरजीत बिश्नोई को हिसार से गिरफ्तार किया। हार्डकोर सरजीत पर पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से 25 हजार का ईनाम घोषित था।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com