15 May 2021 11:15 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर, मोबाइल छीन कर बाइक से फरार हाने वाला आरोपी गिरफ्तार, सदर थाना पुलिस ने सरे राह लोगों के बाइक छीन कर बाइक पर भाग जाने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कोटगेट के पास जिन्ना रोड, सार्दुलगंज में एक्सरे गली, भुटटों का चोराहा आदि इलाकों में कुल पांच वारदातें मोबाल लूट की अंजाम दी हैं। इस शातिर को पकड कर गिरोह की जानकारी करने वाली पुलिस टीम में एएसआई रामफूल, हैड कांस्टेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल अशोक व जगदीश का योगदान रहा।
सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि आरोपी पजांब राज्य में पिफरोजपुर जिले के गांव सोदामाला निवासी 21 वर्षीय प्रीतम सिंह वाल्मीकि है जो बीकानेर में मोबाइल लूट की वारदात के बाद फरार हो जाता था। उन्होंने बताया कि ऐसे युवकों का पूरा गिरोह बीकानेर में सक्रिय है। इस गिरोह के एक सदस्य की गिरफतारी के बाद बाकी फरार आरोपियों की गिरफतारी से और भी वारदातों से पर्दा हट सकता है।
गोदारा ने बताया कि इस गिरोह के अधिकांश सदस्य बीकानेर शहर में मैन्स ब्यूटी पार्लर में काम करते हैं जो कि उनकी दुकानों पर बाल कटवाने आये उपभोक्ताओं की बाइक मांग कर ले जाते और राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देने के बाद वापस बाइक की चाबी उपभोक्ताओं को सौंप देते हैं। इस गिरोह का एक सदस्य अब पुलिस की पकड में आया है।
जबकि अन्य साथियों के ठिकानों पर दबिश देकर उनको भी जल्द से जल्द हवालात में लाने की तैयारी की जा रही है। थानाधिकारी के अनुसार पंजाब के तीन युवक गत एक वर्ष से बीकानेर शहर के मैन्स ब्यूटी पार्लर में काम करने के साथ ही मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने में सक्रिय रहे है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर, मोबाइल छीन कर बाइक से फरार हाने वाला आरोपी गिरफ्तार, सदर थाना पुलिस ने सरे राह लोगों के बाइक छीन कर बाइक पर भाग जाने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कोटगेट के पास जिन्ना रोड, सार्दुलगंज में एक्सरे गली, भुटटों का चोराहा आदि इलाकों में कुल पांच वारदातें मोबाल लूट की अंजाम दी हैं। इस शातिर को पकड कर गिरोह की जानकारी करने वाली पुलिस टीम में एएसआई रामफूल, हैड कांस्टेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल अशोक व जगदीश का योगदान रहा।
सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि आरोपी पजांब राज्य में पिफरोजपुर जिले के गांव सोदामाला निवासी 21 वर्षीय प्रीतम सिंह वाल्मीकि है जो बीकानेर में मोबाइल लूट की वारदात के बाद फरार हो जाता था। उन्होंने बताया कि ऐसे युवकों का पूरा गिरोह बीकानेर में सक्रिय है। इस गिरोह के एक सदस्य की गिरफतारी के बाद बाकी फरार आरोपियों की गिरफतारी से और भी वारदातों से पर्दा हट सकता है।
गोदारा ने बताया कि इस गिरोह के अधिकांश सदस्य बीकानेर शहर में मैन्स ब्यूटी पार्लर में काम करते हैं जो कि उनकी दुकानों पर बाल कटवाने आये उपभोक्ताओं की बाइक मांग कर ले जाते और राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देने के बाद वापस बाइक की चाबी उपभोक्ताओं को सौंप देते हैं। इस गिरोह का एक सदस्य अब पुलिस की पकड में आया है।
जबकि अन्य साथियों के ठिकानों पर दबिश देकर उनको भी जल्द से जल्द हवालात में लाने की तैयारी की जा रही है। थानाधिकारी के अनुसार पंजाब के तीन युवक गत एक वर्ष से बीकानेर शहर के मैन्स ब्यूटी पार्लर में काम करने के साथ ही मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने में सक्रिय रहे है।
RELATED ARTICLES
08 December 2021 05:12 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com