01 October 2021 10:48 AM
बीकानेर। बीकानेर मोबाइल पर क्रिकेट सट्टे का चलन इतना बढ़ गया है कि युवाओं को भी इसकी लत लग चुकी है । गंगाशहर पुलिस ने चार युवकों को ऑन लाइन सट्टा करते गिरफ्तार किया है । उनके पास से आठ मोबाइल और एक डोंगल बरामद हुआ है । गंगाशहर एसएचओ राणीदान ने बताया कि गंगाशहर इंद्रा चौक में रहने वाला अरिहंत पुत्र माणकचंद जैन ( 33 ) , कमल सारडा पुत्र शिव भगवान ( 22 ) , बसंत गोलछा पुत्र राजेंद्र गोलछा ( 24 ) और नरेंद्र जैन पुत्र किरणचंद जैन ( 22 ) को बुधवार रात पकड़ा । चारों शिववैली के पास एक स्थान पर मोबाइल पर सट्टा लगा रहे थे । इनकी डायरी में करीब आठ लाख का हिसाब किताब मिला है । मोबाइल पर ऑन लाइन सट्टा लगाने के लिए इनके पास खुद की मास्टर आईडी के अलावा पैनल आईडी भी थी । आरोपियों ने तीन – चार बड़े सटोरियों से लाइन ले रखी है । इनके पास दस बड़े ग्राहक है , जो लाखों के सौदे करते हैं । बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल से बड़े सटोरियों तक पहुंचा जाएगा । इससे पूर्व जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने ऑन लाइन सट्टा करते तीन सटोरियों को पकड़ा था । बीकानेर में इस तरह का यह दूसरा मामला है ।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल : एसआई जय सिंह , संजय , सतीष , जयनारायण , साइबर सेल के दीपक यादव , कानदान सांदू , वासुदेव , सवाई सिंह , रामकरण , योगेंद्र , सत्तार शामिल थे ।
बीकानेर। बीकानेर मोबाइल पर क्रिकेट सट्टे का चलन इतना बढ़ गया है कि युवाओं को भी इसकी लत लग चुकी है । गंगाशहर पुलिस ने चार युवकों को ऑन लाइन सट्टा करते गिरफ्तार किया है । उनके पास से आठ मोबाइल और एक डोंगल बरामद हुआ है । गंगाशहर एसएचओ राणीदान ने बताया कि गंगाशहर इंद्रा चौक में रहने वाला अरिहंत पुत्र माणकचंद जैन ( 33 ) , कमल सारडा पुत्र शिव भगवान ( 22 ) , बसंत गोलछा पुत्र राजेंद्र गोलछा ( 24 ) और नरेंद्र जैन पुत्र किरणचंद जैन ( 22 ) को बुधवार रात पकड़ा । चारों शिववैली के पास एक स्थान पर मोबाइल पर सट्टा लगा रहे थे । इनकी डायरी में करीब आठ लाख का हिसाब किताब मिला है । मोबाइल पर ऑन लाइन सट्टा लगाने के लिए इनके पास खुद की मास्टर आईडी के अलावा पैनल आईडी भी थी । आरोपियों ने तीन – चार बड़े सटोरियों से लाइन ले रखी है । इनके पास दस बड़े ग्राहक है , जो लाखों के सौदे करते हैं । बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल से बड़े सटोरियों तक पहुंचा जाएगा । इससे पूर्व जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने ऑन लाइन सट्टा करते तीन सटोरियों को पकड़ा था । बीकानेर में इस तरह का यह दूसरा मामला है ।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल : एसआई जय सिंह , संजय , सतीष , जयनारायण , साइबर सेल के दीपक यादव , कानदान सांदू , वासुदेव , सवाई सिंह , रामकरण , योगेंद्र , सत्तार शामिल थे ।
RELATED ARTICLES
06 March 2022 04:22 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com