18 December 2022 03:56 PM
जोग संजोग टाइम्स
राजधानी दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लोग भूले नहीं कि अब झारखंड के साहिबगंज से इसी तरह की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिले के बोरिया में 22 साल की आदिवासी लड़की को कट्टर से 12 टुकड़ों में काट कर फेंक दिया गया और आरोपी कोई और नहीं बल्कि बल्कि उसका पति दिलदार अंसारी ही निकला कहा जा रहा है कि करीब 2 साल से दोनों एक साथ रह रहे थे ओरिया पुलिस थाना ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला का शव शनिवार को देर साहब संथाली मोमिन टोला के एक कचे घर और उसके नजदीक से तकरीबन 12 से ज्यादा टुकड़ों में बरामद किया उसकी गर्दन समेत ऊपरी शरीर के कई हिस्से अभी तक नहीं मिले जिसकी तलाश में टीम लगी हुई है ।
एसपी अनुरंजन के अनुसार मृतका की पहचान ओरिया इलाके की गोडा पहाड़ की रहने वाली रूबी का पहाड़िया उमर 22 साल के रूप में हुई है उसकी हत्या पति दिलशाद अंसारी उम्र 25 साल ने की है मृतका आदिम पहाड़िया जनजाति से थी जबकि आरोपी समुदाय विशेष का है बीते 2 साल से दोनों एक छत के नीचे रह रहे थे पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है
जोग संजोग टाइम्स
राजधानी दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लोग भूले नहीं कि अब झारखंड के साहिबगंज से इसी तरह की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिले के बोरिया में 22 साल की आदिवासी लड़की को कट्टर से 12 टुकड़ों में काट कर फेंक दिया गया और आरोपी कोई और नहीं बल्कि बल्कि उसका पति दिलदार अंसारी ही निकला कहा जा रहा है कि करीब 2 साल से दोनों एक साथ रह रहे थे ओरिया पुलिस थाना ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला का शव शनिवार को देर साहब संथाली मोमिन टोला के एक कचे घर और उसके नजदीक से तकरीबन 12 से ज्यादा टुकड़ों में बरामद किया उसकी गर्दन समेत ऊपरी शरीर के कई हिस्से अभी तक नहीं मिले जिसकी तलाश में टीम लगी हुई है ।
एसपी अनुरंजन के अनुसार मृतका की पहचान ओरिया इलाके की गोडा पहाड़ की रहने वाली रूबी का पहाड़िया उमर 22 साल के रूप में हुई है उसकी हत्या पति दिलशाद अंसारी उम्र 25 साल ने की है मृतका आदिम पहाड़िया जनजाति से थी जबकि आरोपी समुदाय विशेष का है बीते 2 साल से दोनों एक छत के नीचे रह रहे थे पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com