05 March 2022 03:12 PM
जोग संजोग टाइम्स , बीकानेर
बठिण्डा -वाराणसी आरक्षित त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का विस्तार श्रीगंगानगर तक
अब यह रेलसेवा श्रीगंगानगर – वाराणसी – श्रीगंगानगर (03 ट्रिप) आरक्षित त्यौहार स्पेशल चलेगी
उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा बीकानेर मंडल पर यात्रियों की सुविधा हेतु त्यौहार स्पेशल आरक्षित रेलसेवा बठिण्डा् –वाराणसी – बठिण्डा का विस्तार श्रीगंगानगर तक किया जा रहा है। अब यह रेलसेवा श्रीगंगानगर – वाराणसी – श्रीगंगानगर के मध्य संचालित होगी।
गाडी संख्या 04530, श्रीगंगानगर – वाराणसीण त्यौहार स्पेशल आरक्षित रेलसेवा दिनांक 13.03.22 से दिनांक 20.03.22 तक प्रत्येक रविवार व बुधवार को (03ट्रिप) श्रीगंगानगर से 18.10 बजे रवाना होकर बठिण्डा पर 20.40 आगमन एवं 21.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सायं 17.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04529, वाराणसी – श्रीगंगानगर त्यौहार स्पेशल आरक्षित रेलसेवा दिनांक 14.03.22 से दिनांक 21.03.22 तक प्रत्येेक सोमवार व गुरूवार को (03ट्रिप) वाराणसी से रात्रि 21.00 बजे रवाना होकर बठिण्डा स्टेशन पर अगले दिन सायं 19.10 बजे आगमन एवं 19.45 बजे प्रस्थान कर श्रीगंगानगर रात्रि 21.15 बजे पहुंचेगी ।
बठिण्डा –वाराणसी- बठिण्डा के मध्य संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे एवं बठिण्डा – श्रीगंगानगर के मध्य गिदड़बाहा , मलौट, अबोहर स्टेशनों पर ठहराव करेंगी एवं वाराणसी –बठिण्डा के मध्य रामपुरा फूल,बरनाला, धुरी,पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, मोरादाबाद, बरेली, आलमनगर, लखनऊ, सुलतानपुर स्टेशनों पर ठहराव लेगी।
जोग संजोग टाइम्स , बीकानेर
बठिण्डा -वाराणसी आरक्षित त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का विस्तार श्रीगंगानगर तक
अब यह रेलसेवा श्रीगंगानगर – वाराणसी – श्रीगंगानगर (03 ट्रिप) आरक्षित त्यौहार स्पेशल चलेगी
उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा बीकानेर मंडल पर यात्रियों की सुविधा हेतु त्यौहार स्पेशल आरक्षित रेलसेवा बठिण्डा् –वाराणसी – बठिण्डा का विस्तार श्रीगंगानगर तक किया जा रहा है। अब यह रेलसेवा श्रीगंगानगर – वाराणसी – श्रीगंगानगर के मध्य संचालित होगी।
गाडी संख्या 04530, श्रीगंगानगर – वाराणसीण त्यौहार स्पेशल आरक्षित रेलसेवा दिनांक 13.03.22 से दिनांक 20.03.22 तक प्रत्येक रविवार व बुधवार को (03ट्रिप) श्रीगंगानगर से 18.10 बजे रवाना होकर बठिण्डा पर 20.40 आगमन एवं 21.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सायं 17.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04529, वाराणसी – श्रीगंगानगर त्यौहार स्पेशल आरक्षित रेलसेवा दिनांक 14.03.22 से दिनांक 21.03.22 तक प्रत्येेक सोमवार व गुरूवार को (03ट्रिप) वाराणसी से रात्रि 21.00 बजे रवाना होकर बठिण्डा स्टेशन पर अगले दिन सायं 19.10 बजे आगमन एवं 19.45 बजे प्रस्थान कर श्रीगंगानगर रात्रि 21.15 बजे पहुंचेगी ।
बठिण्डा –वाराणसी- बठिण्डा के मध्य संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे एवं बठिण्डा – श्रीगंगानगर के मध्य गिदड़बाहा , मलौट, अबोहर स्टेशनों पर ठहराव करेंगी एवं वाराणसी –बठिण्डा के मध्य रामपुरा फूल,बरनाला, धुरी,पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, मोरादाबाद, बरेली, आलमनगर, लखनऊ, सुलतानपुर स्टेशनों पर ठहराव लेगी।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com