13 February 2024 04:24 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,नगर पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मुंधड़ा की अध्यक्षता में वर्ष 2024 - 25 के लिए बजट बैठक का आयोजन किया गया!
अध्यक्ष द्वारा हाल ही संपन्न राजस्थान विधानसभा चुनाव में चुने गए श्रीकोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, स्थानीय निकाय मंत्री झाबर सिंह खर्रा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सदन की ओर से बधाइयां, शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि देशनोक नगर सहित हमारी विधानसभा, स्थानीय निकाय विभाग एवं पूरा प्रदेश आपके नेतृत्व में विकास की नई दिशाएं प्राप्त करेगा!
पालिका के वार्ड नंबर 4 से दिवंगत पार्षद शांतिलाल भूरा एवं दिवंगत सफाई कार्मिक सांवरलाल को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई!
पिछले तीन वर्षों से नगर में चल रहे तीव्र विकास के लिए सभी साथियों का आभार सहित धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आगामी वर्ष में भी इसी प्रकार के सहयोग से चौमुखी विकास की ओर हमारा नगर अग्रसर हो ऐसी उम्मीद जाहिर की!
कुल 2125.83 लख रुपए की राजस्व प्राप्तियां एवं 983.10 लख रुपए की पूंजीगत प्राप्तियां के साथ 3108.93 लाख रुपए राजस्व का बजट प्रस्तुत किया गया जिसमें से 1091.30 लाख रुपए राजस्व व्यय तथा 1882.40 लख रुपए पूंजीगत व्यय किए जाएंगे!
सभा में उपस्थित इस प्रकार रही उपाध्यक्ष तनुजा कँवर, नेता प्रतिपक्ष प्रियंका चारण, पार्षद मनोज नायक, सीतादान, आवड़ दान, चंपालाल, रमेश उपाध्याय, हंसा राम, गोपाल राम, शहस्त्र किरण देपावत, पवन कुमार, जगदीश शर्मा, गजानंद स्वामी, चंडी दान, नथमल सुराणा, कांता नायक, मीना देवी मुंधड़ा, ललिता देवी, राधा देवी चारण, मीना बानो, भंवरी देवी, सीमा मेघवाल के अलावा अधिशासी अधिकारी विनीता प्रजापति एवं बोर्ड बैठक प्रभारी मूलचंद जोशी उपस्थित रहे!
सभा समाप्ति पर अध्यक्ष द्वारा सभी को निरंतर सकारात्मक सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया!
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,नगर पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मुंधड़ा की अध्यक्षता में वर्ष 2024 - 25 के लिए बजट बैठक का आयोजन किया गया!
अध्यक्ष द्वारा हाल ही संपन्न राजस्थान विधानसभा चुनाव में चुने गए श्रीकोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, स्थानीय निकाय मंत्री झाबर सिंह खर्रा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सदन की ओर से बधाइयां, शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि देशनोक नगर सहित हमारी विधानसभा, स्थानीय निकाय विभाग एवं पूरा प्रदेश आपके नेतृत्व में विकास की नई दिशाएं प्राप्त करेगा!
पालिका के वार्ड नंबर 4 से दिवंगत पार्षद शांतिलाल भूरा एवं दिवंगत सफाई कार्मिक सांवरलाल को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई!
पिछले तीन वर्षों से नगर में चल रहे तीव्र विकास के लिए सभी साथियों का आभार सहित धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आगामी वर्ष में भी इसी प्रकार के सहयोग से चौमुखी विकास की ओर हमारा नगर अग्रसर हो ऐसी उम्मीद जाहिर की!
कुल 2125.83 लख रुपए की राजस्व प्राप्तियां एवं 983.10 लख रुपए की पूंजीगत प्राप्तियां के साथ 3108.93 लाख रुपए राजस्व का बजट प्रस्तुत किया गया जिसमें से 1091.30 लाख रुपए राजस्व व्यय तथा 1882.40 लख रुपए पूंजीगत व्यय किए जाएंगे!
सभा में उपस्थित इस प्रकार रही उपाध्यक्ष तनुजा कँवर, नेता प्रतिपक्ष प्रियंका चारण, पार्षद मनोज नायक, सीतादान, आवड़ दान, चंपालाल, रमेश उपाध्याय, हंसा राम, गोपाल राम, शहस्त्र किरण देपावत, पवन कुमार, जगदीश शर्मा, गजानंद स्वामी, चंडी दान, नथमल सुराणा, कांता नायक, मीना देवी मुंधड़ा, ललिता देवी, राधा देवी चारण, मीना बानो, भंवरी देवी, सीमा मेघवाल के अलावा अधिशासी अधिकारी विनीता प्रजापति एवं बोर्ड बैठक प्रभारी मूलचंद जोशी उपस्थित रहे!
सभा समाप्ति पर अध्यक्ष द्वारा सभी को निरंतर सकारात्मक सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया!
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
27 September 2023 05:41 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com