जोग संजोग टाइम्स,
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने तबादलों के लिए नीति बनाई है। इस नीति के बावजूद शिक्षा विभाग तृतीय श्रेणी शिक्षकों का तबादला नहीं कर पाएगा। दरअसल, पंचायती राज विभाग ने जोन एक और जोन चार के कर्मचारियों के लिए नीति बनाई है, जबकि शिक्षक जोन तीन के अंतर्गत आते हैं. तृतीय श्रेणी शिक्षकों को अपने तबादलों के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। इस स्थानांतरण नीति के अनुसार, योग्य कर्मचारियों को उनके गृह जिले में भेजा जा सकता है, जबकि वर्तमान में अनुसूचित क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को केवल उन जिलों के भीतर ही स्थानांतरित किया जा सकता है। अनुसूचित क्षेत्रों से बाहर के जिलों में स्थानांतरण की अनुमति नहीं होगी।
इनको मिलेगा गृह जिले में अवसर
- मेडिकल बोर्ड / सक्षम स्तर द्वारा प्रमाणित असाध्य रोग (कैंसर, मस्तिष्क, हृदय, फेफड़े, किडनी के गंभीर अथवा अन्य प्राण घातक रोग) से ग्रसित कार्मिक, उनके पति / पत्नी, अविवाहित होने की स्थिति में उनके माता-पिता के असाध्य रोग होने पर।
- दिव्यांगजन जो अपना कार्य स्वयं करने में सामान्यतः अक्षम है (70% से अधिक प्रमाणित निःशक्तता)
- विधवा और परित्यक्ता महिलाएं
- महिलाएं, जिनके पति अन्य जिले में राजकीय पद पर है।
- अन्य ऐसे प्रकरण, जिसे राज्य सरकार के द्वारा प्रशासनिक कारणों से स्थानान्तरण वांछनीय माना जावे।
इन शर्तों के साथ होगा तबादला
- जिस जिले में कर्मचारी जाना चाहता है, वहां स्पष्ट पद रिक्त होना चाहिए।
- अनुसूचित क्षेत्र के कार्मिकों का अन्तर्जिला स्थानान्तरण अनुसूचित क्षेत्र में ही, किया जा सकेगा।
- अन्तर्जिला स्थानान्तरण उपरान्त किसी भी कार्मिक द्वारा वरिष्ठता के क्रम में कोई अतिरिक्त मांग नहीं किए जाने का वचनबद्ध पत्र देना होगा।
- इस नीति के अन्तर्गत किये गये कर्मचारी के स्थानान्तरण स्वैच्छिक आधार पर होने से कर्मचारी को यात्रा - भत्ता, कार्यग्रहण काल अथवा स्थानान्तरण पर मिलने वाला कोई परिलाभ देय नहीं होगा।
- जिले में निर्धारित श्रेणी की रिक्तियों के लिए सम्बन्धित मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद से ली गई सूचना के आधार पर स्थानान्तरण व पदस्थापन किया जाएगा।
- कार्मिक वर्तमान पदस्थापन स्थान पर न्यूनतम 5 वर्ष की सेवावधि पूर्ण होने के बाद ही अन्तर्जिला स्थानान्तरण के लिए आवेदन कर सकेगा।
- कर्मचारियों की एस.एस.ओ. आई.डी. के माध्यम से ही स्थानान्तरण / पदस्थापन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
जोग संजोग टाइम्स,
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने तबादलों के लिए नीति बनाई है। इस नीति के बावजूद शिक्षा विभाग तृतीय श्रेणी शिक्षकों का तबादला नहीं कर पाएगा। दरअसल, पंचायती राज विभाग ने जोन एक और जोन चार के कर्मचारियों के लिए नीति बनाई है, जबकि शिक्षक जोन तीन के अंतर्गत आते हैं. तृतीय श्रेणी शिक्षकों को अपने तबादलों के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। इस स्थानांतरण नीति के अनुसार, योग्य कर्मचारियों को उनके गृह जिले में भेजा जा सकता है, जबकि वर्तमान में अनुसूचित क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को केवल उन जिलों के भीतर ही स्थानांतरित किया जा सकता है। अनुसूचित क्षेत्रों से बाहर के जिलों में स्थानांतरण की अनुमति नहीं होगी।
इनको मिलेगा गृह जिले में अवसर
- मेडिकल बोर्ड / सक्षम स्तर द्वारा प्रमाणित असाध्य रोग (कैंसर, मस्तिष्क, हृदय, फेफड़े, किडनी के गंभीर अथवा अन्य प्राण घातक रोग) से ग्रसित कार्मिक, उनके पति / पत्नी, अविवाहित होने की स्थिति में उनके माता-पिता के असाध्य रोग होने पर।
- दिव्यांगजन जो अपना कार्य स्वयं करने में सामान्यतः अक्षम है (70% से अधिक प्रमाणित निःशक्तता)
- विधवा और परित्यक्ता महिलाएं
- महिलाएं, जिनके पति अन्य जिले में राजकीय पद पर है।
- अन्य ऐसे प्रकरण, जिसे राज्य सरकार के द्वारा प्रशासनिक कारणों से स्थानान्तरण वांछनीय माना जावे।
इन शर्तों के साथ होगा तबादला
- जिस जिले में कर्मचारी जाना चाहता है, वहां स्पष्ट पद रिक्त होना चाहिए।
- अनुसूचित क्षेत्र के कार्मिकों का अन्तर्जिला स्थानान्तरण अनुसूचित क्षेत्र में ही, किया जा सकेगा।
- अन्तर्जिला स्थानान्तरण उपरान्त किसी भी कार्मिक द्वारा वरिष्ठता के क्रम में कोई अतिरिक्त मांग नहीं किए जाने का वचनबद्ध पत्र देना होगा।
- इस नीति के अन्तर्गत किये गये कर्मचारी के स्थानान्तरण स्वैच्छिक आधार पर होने से कर्मचारी को यात्रा - भत्ता, कार्यग्रहण काल अथवा स्थानान्तरण पर मिलने वाला कोई परिलाभ देय नहीं होगा।
- जिले में निर्धारित श्रेणी की रिक्तियों के लिए सम्बन्धित मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद से ली गई सूचना के आधार पर स्थानान्तरण व पदस्थापन किया जाएगा।
- कार्मिक वर्तमान पदस्थापन स्थान पर न्यूनतम 5 वर्ष की सेवावधि पूर्ण होने के बाद ही अन्तर्जिला स्थानान्तरण के लिए आवेदन कर सकेगा।
- कर्मचारियों की एस.एस.ओ. आई.डी. के माध्यम से ही स्थानान्तरण / पदस्थापन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।