05 February 2022 03:58 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसारकोटा एसीबी की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते आबकारी निरीक्षक को शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया है। रिश्वत की रकम लेकर उसका ड्राइवर भाग निकला। एसीबी टीम गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने के साथ ही निवास और ऑफिस पर सर्च कर रही है।
कोटा के एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि परिवादी आशीष मयंक ने एक शिकायत पेश की। शिकायत में बताया कि मेरे पार्टनर भरत कोठारी की कंपोजिट शराब की लाइसेंसशुदा दुकान ठिकरदा गांव बूंदी में स्थित है। 2 फरवरी को ठिकरदा गांव स्थित दुकान पर आबकारी सीआई विनोद शर्मा अपने स्टाफ के साथ आए। सीआई विनोद शर्मा दुकान से 6 पेटी शराब की ले गए। जाते-जाते उसे और उसके सेल्समैन हंसराज गुर्जर को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 25 हजार रुपए और मंथली 6 हजार रुपए प्रतिमाह देने की मांग की।
शिकायत का सत्यापन करने पर 25 हजार रुपए की मांग करना सामने आया। एसीबी ने ट्रेप का जाल बिछाया। 4 फरवरी को बूंदी कृषि उपज मंडी के पास पीड़ित को रिश्वत के 25 हजार रुपए लेकर भेजा। रिश्वत के 25 हजार रुपए देकर पीड़ित के अनुरोध करने पर 5 हजार रुपए वापस लौटा दिए। एसीबी टीम को देखकर सरकारी बोलरो में प्राइवेट ड्राइवर फराजूद्दीन और सीआई विनोद बूंदी कस्बे में घनी आबादी में भगाते हुए ले गए। पीछा कर रही एसीबी टीम ने बोलेरो को भीड़ में फंसने पर रोक लिया तो ड्राइवर फराजूद्दीन को रुपए देकर वहां से भागा दिया। एसीबी टीम ने आबकारी निरीक्षक विनोद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। फरार ड्राइवर फराजुद्दीन की तलाश कर रही है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसारकोटा एसीबी की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते आबकारी निरीक्षक को शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया है। रिश्वत की रकम लेकर उसका ड्राइवर भाग निकला। एसीबी टीम गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने के साथ ही निवास और ऑफिस पर सर्च कर रही है।
कोटा के एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि परिवादी आशीष मयंक ने एक शिकायत पेश की। शिकायत में बताया कि मेरे पार्टनर भरत कोठारी की कंपोजिट शराब की लाइसेंसशुदा दुकान ठिकरदा गांव बूंदी में स्थित है। 2 फरवरी को ठिकरदा गांव स्थित दुकान पर आबकारी सीआई विनोद शर्मा अपने स्टाफ के साथ आए। सीआई विनोद शर्मा दुकान से 6 पेटी शराब की ले गए। जाते-जाते उसे और उसके सेल्समैन हंसराज गुर्जर को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 25 हजार रुपए और मंथली 6 हजार रुपए प्रतिमाह देने की मांग की।
शिकायत का सत्यापन करने पर 25 हजार रुपए की मांग करना सामने आया। एसीबी ने ट्रेप का जाल बिछाया। 4 फरवरी को बूंदी कृषि उपज मंडी के पास पीड़ित को रिश्वत के 25 हजार रुपए लेकर भेजा। रिश्वत के 25 हजार रुपए देकर पीड़ित के अनुरोध करने पर 5 हजार रुपए वापस लौटा दिए। एसीबी टीम को देखकर सरकारी बोलरो में प्राइवेट ड्राइवर फराजूद्दीन और सीआई विनोद बूंदी कस्बे में घनी आबादी में भगाते हुए ले गए। पीछा कर रही एसीबी टीम ने बोलेरो को भीड़ में फंसने पर रोक लिया तो ड्राइवर फराजूद्दीन को रुपए देकर वहां से भागा दिया। एसीबी टीम ने आबकारी निरीक्षक विनोद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। फरार ड्राइवर फराजुद्दीन की तलाश कर रही है।
RELATED ARTICLES
29 August 2023 12:42 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com