27 September 2021 11:30 PM
जयपुर/अलवर, मिली जानकारी अनुसार अलवर में परीक्षा केंद्र पर हुए मामले पर शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है।
डोटासरा ने कहा कि पहली पारी में हालांकि अभ्यर्थियों ने बहिष्कार किया, लेकिन दूसरी पारी का वहां सफल आयोजन कराया गया। उस सेंटर पर पहली पारी का पेपर दोबारा होगा। जल्द ही परीक्षा की तारीख तय होगी।
राजस्थान अध्यापक पात्राता परीक्षा (रीट)-2021 के द्वितीय स्तर की परीक्षा के दौरान अलवर जिले के कमला देवी महाविद्यालय, ढीकवार-मांडल नीमराना परीक्षा केन्द्र पर 26 सितम्बर को प्रश्नपत्रा पहुंचने में देरी हुई एवं वितरण करते समय परीक्षार्थियों ने देरी के कारण विरोध किया तथा परीक्षा का केंद्र में बैठे रहने के बावजूद बहिष्कार किया। उपरोक्त तथ्यों की लिखित रिपोर्ट आने पर इस केंद्र पर आवंटित 600 परीक्षार्थियों की पुनः परीक्षा करवाने का निर्णय सक्षम कमेटी द्वारा लिया जाएगा। दोपहर के प्रथम स्तर की परीक्षा इस केंद्र पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई है।
आपको बता दें राजस्थान के अलवर जिले के निमार्ण उपखण्ड के मांडण थाना क्षेत्र के ढीकवाड़ गांव के श्रीमती कमला देवी महाविद्यालय के रीट परीक्षा सेंटर में प्रथम पारी के प्रश्न पत्र 10 बजे नहीं पहुंचे। यहां तय समय के करीब 40 मिनट बाद परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र मिला तो हंगामा शुरू हो गया।
परीक्षार्थी ओएमआर सीट और पेपर लेकर सेंटर के बाहर निकल आए और जमकर हंगामा करने लगे। परीक्षार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन पर पेपर लीक करने और फर्जी परिक्षार्थियों को बैठाने का आरोप लगाते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। किसानों का भारत बंद आंदोलन जारी, कांग्रेस नेता कृषि कानून के विरोध का कर रहे पूरा समर्थन किसानों का भारत बंद आंदोलन जारी, कांग्रेस नेता कृषि कानून के विरोध का कर रहे पूरा समर्थन।
ओएमआर सीट और पेपर के अलग अलग नम्बर होने पर अभ्यर्थियों ने पेपर आउट होने की अफवाह फैलाकर जमकर बवाल किया। इसके बाद जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाडिय़ा और भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी मौके पर पहुंच गए।
दोनों अधिकारियों ने परीक्षार्थियों से बात कर उन्हें समझाया तब परीक्षार्थी दूसरी पारी का पेपर देने को तैयार हुए।
जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाडिय़ा ने कहा कि प्रथम पेपर की परीक्षा दोबारा से करवाई जाएगी और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
जयपुर/अलवर, मिली जानकारी अनुसार अलवर में परीक्षा केंद्र पर हुए मामले पर शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है।
डोटासरा ने कहा कि पहली पारी में हालांकि अभ्यर्थियों ने बहिष्कार किया, लेकिन दूसरी पारी का वहां सफल आयोजन कराया गया। उस सेंटर पर पहली पारी का पेपर दोबारा होगा। जल्द ही परीक्षा की तारीख तय होगी।
राजस्थान अध्यापक पात्राता परीक्षा (रीट)-2021 के द्वितीय स्तर की परीक्षा के दौरान अलवर जिले के कमला देवी महाविद्यालय, ढीकवार-मांडल नीमराना परीक्षा केन्द्र पर 26 सितम्बर को प्रश्नपत्रा पहुंचने में देरी हुई एवं वितरण करते समय परीक्षार्थियों ने देरी के कारण विरोध किया तथा परीक्षा का केंद्र में बैठे रहने के बावजूद बहिष्कार किया। उपरोक्त तथ्यों की लिखित रिपोर्ट आने पर इस केंद्र पर आवंटित 600 परीक्षार्थियों की पुनः परीक्षा करवाने का निर्णय सक्षम कमेटी द्वारा लिया जाएगा। दोपहर के प्रथम स्तर की परीक्षा इस केंद्र पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई है।
आपको बता दें राजस्थान के अलवर जिले के निमार्ण उपखण्ड के मांडण थाना क्षेत्र के ढीकवाड़ गांव के श्रीमती कमला देवी महाविद्यालय के रीट परीक्षा सेंटर में प्रथम पारी के प्रश्न पत्र 10 बजे नहीं पहुंचे। यहां तय समय के करीब 40 मिनट बाद परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र मिला तो हंगामा शुरू हो गया।
परीक्षार्थी ओएमआर सीट और पेपर लेकर सेंटर के बाहर निकल आए और जमकर हंगामा करने लगे। परीक्षार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन पर पेपर लीक करने और फर्जी परिक्षार्थियों को बैठाने का आरोप लगाते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। किसानों का भारत बंद आंदोलन जारी, कांग्रेस नेता कृषि कानून के विरोध का कर रहे पूरा समर्थन किसानों का भारत बंद आंदोलन जारी, कांग्रेस नेता कृषि कानून के विरोध का कर रहे पूरा समर्थन।
ओएमआर सीट और पेपर के अलग अलग नम्बर होने पर अभ्यर्थियों ने पेपर आउट होने की अफवाह फैलाकर जमकर बवाल किया। इसके बाद जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाडिय़ा और भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी मौके पर पहुंच गए।
दोनों अधिकारियों ने परीक्षार्थियों से बात कर उन्हें समझाया तब परीक्षार्थी दूसरी पारी का पेपर देने को तैयार हुए।
जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाडिय़ा ने कहा कि प्रथम पेपर की परीक्षा दोबारा से करवाई जाएगी और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com