02 February 2023 12:45 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
मारपीट कर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए भामटसर निवासी एक महिला ने बुधवार रात को नोखा थाने में मामला दर्ज कराया है।
महिला ने बताया कि 30 जनवरी की रात को उसके घर में भतीजा का मुकलवा और हनुमानजी महा राज का जागरण कार्यक्रम चल रहा था। रात 12 बजे लगभग समय था। इस दौरान उसके घर में मान्याणा निवासी गणेशाराम, किशनाराम, मदनलाल, रामकरण मेघाराम और कैलाशी पत्नी किशनाराम, जसोदा पत्नी मदनलाल, रविना पुत्री मदनलाल, उमा पत्नी रामकरण जाट हाथों में लोहे के पाइप और लाठियां लेकर जबरन घुस आए और कहने लगे कि हमें कार्यक्रम में शामिल नहीं किया है। आज देखते है। इतना कहते ही सभी ने उसके साथ मारपीट की और बदनियतीपूर्वक पहने हुए कपडे फाड दिए और गालिया निकाली।
उसकी बेटी और बेटे ने हल्ला किया तो वे वहां से चले गए। इस दौरान भी उन्होंने बेटे के सोने की चैन तोड ली और लेकर भाग गए। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
मारपीट कर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए भामटसर निवासी एक महिला ने बुधवार रात को नोखा थाने में मामला दर्ज कराया है।
महिला ने बताया कि 30 जनवरी की रात को उसके घर में भतीजा का मुकलवा और हनुमानजी महा राज का जागरण कार्यक्रम चल रहा था। रात 12 बजे लगभग समय था। इस दौरान उसके घर में मान्याणा निवासी गणेशाराम, किशनाराम, मदनलाल, रामकरण मेघाराम और कैलाशी पत्नी किशनाराम, जसोदा पत्नी मदनलाल, रविना पुत्री मदनलाल, उमा पत्नी रामकरण जाट हाथों में लोहे के पाइप और लाठियां लेकर जबरन घुस आए और कहने लगे कि हमें कार्यक्रम में शामिल नहीं किया है। आज देखते है। इतना कहते ही सभी ने उसके साथ मारपीट की और बदनियतीपूर्वक पहने हुए कपडे फाड दिए और गालिया निकाली।
उसकी बेटी और बेटे ने हल्ला किया तो वे वहां से चले गए। इस दौरान भी उन्होंने बेटे के सोने की चैन तोड ली और लेकर भाग गए। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
RELATED ARTICLES
09 November 2022 02:14 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com