28 October 2022 11:25 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
आज गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती मंदिर माली समाज भवन माली समाज का सामूहिक विवाह के सावा सुझाने का आयोजन व कुंकुपत्री (विवाह का निमंत्रण पत्र ) का विमोचन भी किया गया।सावा सुझाने का कार्यक्रम दिनांक 27.10.2022 को सांय 04.30 बजे से शुभ मुहूर्त में पंडित श्री सुनील महाराज पौत्र श्री स्व. बूढ़ा महाराज व श्री उत्तम महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में वर व वधू दोनो पक्षों के परिवारजन व समाज के गणमान्य बंधुगण उपस्थित रहे।संस्थान प्रभारी ओमप्रकाश पंवार ने बताया कि गणेश पूजन के बाद आज सावा सुझाने का आयोजन धूमधाम से उपस्थित गणमान्य सामाजिक बंधुओ के साथ किया गया। संस्थान के नारायण भाटी ने बताया कि आज सावा सुझाने के आयोजन के बाद कुंकुपत्री का विमोचन उपस्थित सामाजिक बंधुओ के सानिध्य में किया गया।सामूहिक विवाह प्रभारी कन्हैया लाल भाटी ने बताया कि प्रत्येक मोहल्ले में सामाजिक बंधुओ के घर-घर में कुंकु पत्री भेजकर निमंत्रण भेजा जाएगा। इसकी शुरुआत आज हो गई है।आज इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे समाज के यह व्यक्ति- अशोक कुमार कच्छावा, राजकुमार खड़गावत, हुकमचन्द कच्छावा, प्रेम कुमार गहलोत, मुरली, नारायण भाटी, रविकांत भाटी, गोरधन सांखला, जुगल किशोर सोलंकी, प्रेम कुमार गहलोत, गौरीशंकर भाटी, खेमराज तंवर, जितेंद्र गहलोत, प्रवीण गहलोत, प्रताप सिंह गहलोत, बंशीलाल गहलोत, जीतू बीकानेरी, चंद्र प्रकाश गहलोत, तुलछाराम पंवार, राजकुमार पंवार, महेंद्र पंवार, राजकुमार, नरेंद्र कुमार पंवार, दुलीचन्द गहलोत, रामलाल, विष्णु, सांवरराम, गौरीशंकर गहलोत, बजरंगलाल सोलंकी, चांदरतन भाटी, घनश्याम भाटी, हीरालाल भाटी, कन्हैयालाल भाटी, प्रेमरतन गहलोत, राजकुमार सांखला, किशनलाल माली, माणक, पन्नालाल सोलंकी, कन्हैयालाल, मूलचंद गहलोत, गणपत टाक, लहरचंद गहलोत, कैलाश, प्रेम, कालूराम, विक्रम सांखला, आसूराम, जगदीश चंद्र, अमृतलाल सांखला आदि.
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
आज गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती मंदिर माली समाज भवन माली समाज का सामूहिक विवाह के सावा सुझाने का आयोजन व कुंकुपत्री (विवाह का निमंत्रण पत्र ) का विमोचन भी किया गया।सावा सुझाने का कार्यक्रम दिनांक 27.10.2022 को सांय 04.30 बजे से शुभ मुहूर्त में पंडित श्री सुनील महाराज पौत्र श्री स्व. बूढ़ा महाराज व श्री उत्तम महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में वर व वधू दोनो पक्षों के परिवारजन व समाज के गणमान्य बंधुगण उपस्थित रहे।संस्थान प्रभारी ओमप्रकाश पंवार ने बताया कि गणेश पूजन के बाद आज सावा सुझाने का आयोजन धूमधाम से उपस्थित गणमान्य सामाजिक बंधुओ के साथ किया गया। संस्थान के नारायण भाटी ने बताया कि आज सावा सुझाने के आयोजन के बाद कुंकुपत्री का विमोचन उपस्थित सामाजिक बंधुओ के सानिध्य में किया गया।सामूहिक विवाह प्रभारी कन्हैया लाल भाटी ने बताया कि प्रत्येक मोहल्ले में सामाजिक बंधुओ के घर-घर में कुंकु पत्री भेजकर निमंत्रण भेजा जाएगा। इसकी शुरुआत आज हो गई है।आज इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे समाज के यह व्यक्ति- अशोक कुमार कच्छावा, राजकुमार खड़गावत, हुकमचन्द कच्छावा, प्रेम कुमार गहलोत, मुरली, नारायण भाटी, रविकांत भाटी, गोरधन सांखला, जुगल किशोर सोलंकी, प्रेम कुमार गहलोत, गौरीशंकर भाटी, खेमराज तंवर, जितेंद्र गहलोत, प्रवीण गहलोत, प्रताप सिंह गहलोत, बंशीलाल गहलोत, जीतू बीकानेरी, चंद्र प्रकाश गहलोत, तुलछाराम पंवार, राजकुमार पंवार, महेंद्र पंवार, राजकुमार, नरेंद्र कुमार पंवार, दुलीचन्द गहलोत, रामलाल, विष्णु, सांवरराम, गौरीशंकर गहलोत, बजरंगलाल सोलंकी, चांदरतन भाटी, घनश्याम भाटी, हीरालाल भाटी, कन्हैयालाल भाटी, प्रेमरतन गहलोत, राजकुमार सांखला, किशनलाल माली, माणक, पन्नालाल सोलंकी, कन्हैयालाल, मूलचंद गहलोत, गणपत टाक, लहरचंद गहलोत, कैलाश, प्रेम, कालूराम, विक्रम सांखला, आसूराम, जगदीश चंद्र, अमृतलाल सांखला आदि.
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com