14 September 2022 12:26 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर के आसमान में मंगलवार की देर रात एक चमकती हुई लाइन नजर आई। ऐसा लगा जैसे किसी ट्रेन के डिब्बे कतारबद्ध आसमान की ओर बढ़ रहे हैं। एक के पीछे एक साठ डिब्बों की ये अनूठी रेल बीकानेर के आसमान से निकली तो लोगों ने मोबाइल के वीडियो से कैद कर लिया। माना जा रहा है कि ये सेटेलाइट्स की एक कतार है, जो आसमान में नजर आ रही है।
एक जैसी गति, एक जैसा आकार होने के कारण आसमान में भी रेल की तरह नजर आई। इन सेटेलाइट्स के बीच भले ही कुछ किलोमीटर की दूरी है लेकिन दूर से ये एक-दूसरे से सटे हुए नजर आए। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर में इसे देखकर बड़ी संख्या में लोगों ने मोबाइल से कैमरे में कैद किया। वहीं बीकानेर शहर और नाल गांव में भी लोगों ने वीडियो बनाने का दावा किया है।
रात में क्यों चमकते हैं?
ये सेटेलाइट्स धरती से सैकड़ों किलोमीटर दूरी पर है। ऐसे में धरती के दूसरे छोर पर सूरज की किरणें इन पर पड़ती है। इसी कारण ये रात वाली दुनिया में चमकते हुए नजर आते हैं। ऐसा लगता है कि कोई रेल आसमान में उड़ रही है।
बुधवार सुबह बादलों में छिपा नजारा
बुधवार सुबह भी ये नजारा बीकानेर के आसमान सुबह 7.55 पर नजर आने वाला था लेकिन आज बादलों की ओट होने के कारण ये नजारा सामने नहीं आया। एक मैसेज सुबह वायरल हुआ, जिसके मुताबिक ये दृश्य फिर नजर आने वाला था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसका एक कारण आसमान में बादलवाही हो सकता है।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर के आसमान में मंगलवार की देर रात एक चमकती हुई लाइन नजर आई। ऐसा लगा जैसे किसी ट्रेन के डिब्बे कतारबद्ध आसमान की ओर बढ़ रहे हैं। एक के पीछे एक साठ डिब्बों की ये अनूठी रेल बीकानेर के आसमान से निकली तो लोगों ने मोबाइल के वीडियो से कैद कर लिया। माना जा रहा है कि ये सेटेलाइट्स की एक कतार है, जो आसमान में नजर आ रही है।
एक जैसी गति, एक जैसा आकार होने के कारण आसमान में भी रेल की तरह नजर आई। इन सेटेलाइट्स के बीच भले ही कुछ किलोमीटर की दूरी है लेकिन दूर से ये एक-दूसरे से सटे हुए नजर आए। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर में इसे देखकर बड़ी संख्या में लोगों ने मोबाइल से कैमरे में कैद किया। वहीं बीकानेर शहर और नाल गांव में भी लोगों ने वीडियो बनाने का दावा किया है।
रात में क्यों चमकते हैं?
ये सेटेलाइट्स धरती से सैकड़ों किलोमीटर दूरी पर है। ऐसे में धरती के दूसरे छोर पर सूरज की किरणें इन पर पड़ती है। इसी कारण ये रात वाली दुनिया में चमकते हुए नजर आते हैं। ऐसा लगता है कि कोई रेल आसमान में उड़ रही है।
बुधवार सुबह बादलों में छिपा नजारा
बुधवार सुबह भी ये नजारा बीकानेर के आसमान सुबह 7.55 पर नजर आने वाला था लेकिन आज बादलों की ओट होने के कारण ये नजारा सामने नहीं आया। एक मैसेज सुबह वायरल हुआ, जिसके मुताबिक ये दृश्य फिर नजर आने वाला था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसका एक कारण आसमान में बादलवाही हो सकता है।
RELATED ARTICLES
21 June 2021 12:46 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com