11 September 2022 12:17 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
देशनोक में आयुर्वेद विभाग द्वारा होने वाले 10 दिवसीय निःशुल्क अंतरंग क्षार सुत्र शल्य चिकित्सा शिविर के पंपलेट व डिजिटल रजिस्ट्रेशन का विमोचन किया गया।
उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डा नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर के नजदीकी गांवो में प्रचार प्रसार हेतु करणी मन्दिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह, नरेश दान, अशोक मूंधड़ा (सचिव, रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट), नथमल सुराणा, पूर्व पार्षद लिच्छूदान पार्षद प्रतिनिधि ताराचंद दर्जी, राम नारायण ओझा, प्रदीप दान पटवारी आदि समाजसेवीयो ने गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
शिविर प्रभारी डा.रिड़मल सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर 14 सितम्बर से 23 सितम्बर तक श्री करणी मंडल सेवा सदन, हॉस्पीटल के सामने देशनोक में आयोजित होगा। इस शिविर में अर्श (बवासीर,मस्सा,पाईल्स) भगन्दर, परिकर्तिका आदि गुदा रोगों की क्षार सुत्र विधि द्वारा शल्य चिकित्सा की जायेगी। रोगी के रहने, खाने एवं औषधियां की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।
इन रोगों से पिड़ित व्यक्ति राजकीय आयुर्वेद औषधालय देशनोक में आज से मो. नं. 9664341105 और 9214721962 पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। पंजीयन दिनांक 11 सितंबर 2022 से 16 सितंबर 2022 तक लिंक पर उपलब्ध रहेगा।
कार्यकम मे शिविर समन्वयक डा. अनिल कुमार, शिविर सहप्रभारी डा. राजेन्द्र सोनी व डा. जितेन्द्र सिंह भाटी, शिविर सहसमन्वयक जयदेव सिंह चारण, डा. ओमप्रकाश कुमावत,डा.इरशाद रफीक उपस्थित रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
देशनोक में आयुर्वेद विभाग द्वारा होने वाले 10 दिवसीय निःशुल्क अंतरंग क्षार सुत्र शल्य चिकित्सा शिविर के पंपलेट व डिजिटल रजिस्ट्रेशन का विमोचन किया गया।
उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डा नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर के नजदीकी गांवो में प्रचार प्रसार हेतु करणी मन्दिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह, नरेश दान, अशोक मूंधड़ा (सचिव, रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट), नथमल सुराणा, पूर्व पार्षद लिच्छूदान पार्षद प्रतिनिधि ताराचंद दर्जी, राम नारायण ओझा, प्रदीप दान पटवारी आदि समाजसेवीयो ने गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
शिविर प्रभारी डा.रिड़मल सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर 14 सितम्बर से 23 सितम्बर तक श्री करणी मंडल सेवा सदन, हॉस्पीटल के सामने देशनोक में आयोजित होगा। इस शिविर में अर्श (बवासीर,मस्सा,पाईल्स) भगन्दर, परिकर्तिका आदि गुदा रोगों की क्षार सुत्र विधि द्वारा शल्य चिकित्सा की जायेगी। रोगी के रहने, खाने एवं औषधियां की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।
इन रोगों से पिड़ित व्यक्ति राजकीय आयुर्वेद औषधालय देशनोक में आज से मो. नं. 9664341105 और 9214721962 पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। पंजीयन दिनांक 11 सितंबर 2022 से 16 सितंबर 2022 तक लिंक पर उपलब्ध रहेगा।
कार्यकम मे शिविर समन्वयक डा. अनिल कुमार, शिविर सहप्रभारी डा. राजेन्द्र सोनी व डा. जितेन्द्र सिंह भाटी, शिविर सहसमन्वयक जयदेव सिंह चारण, डा. ओमप्रकाश कुमावत,डा.इरशाद रफीक उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
05 September 2022 12:42 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com