10 March 2022 01:09 PM
जोग संजोग टाइम्स , बीकानेर
शिशु गृह की केयर टेकर के घर एक कपल नवजात बच्ची को छोड़कर चला गया। जाते हुए कहकर गया कि, अब रखो या मारो ये आपके हवाले है। केयर टेकर ने बच्ची को सीडबल्यूसी के जरिए अस्पताल में एडमिट करवाया है। बच्ची प्री-मेच्योर है। उसे इलाज के बाद शिशु गृह में शिफ्ट किया जाएगा।
मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक पर आए
जैसलमेर शिशु गृह की केयर टेकर फिरदौस ने बताया कि वह कच्ची बस्ती गफूर भट्टा में रहती है। उसके घर बुधवार रात बाइक पर एक महिला व पुरुष मुंह पर कपड़ा बांधकर आए। घर की दहलीज पर एक पोटली रखकर बोले कि, अब रखो या मारो ये आपके हवाले है। इतना कहकर ही वापस चले गए। रोकने की कोशिश की मगर नहीं रूके। पोटली खोलकर देखी तो एक मासूम नवजात बच्ची निकली। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान को फोन पर जानकारी दी। अमीन खान पुलिस को लेकर उनके घर आए और बच्ची को जवाहिर अस्पताल में एडमिट करवाया।
बच्ची को दिया जाएगा गोद
घटना की जानकारी पर शिशु गृह की पूरी टीम अस्पताल पहुंची। सीडबल्यूसी अध्यक्ष अमीन खान ने बताया कि बच्ची को संरक्षण में लिया है। इलाज के बाद शिशु गृह को सौंपा जाएगा। शिशु गृह की सोशल वर्कर और केयर टेकर मासूम की तीमारदारी में लगे है। अमीन खान ने बताया कि बच्ची को गोद देने की प्रक्रिया की जाएगी।
जोग संजोग टाइम्स , बीकानेर
शिशु गृह की केयर टेकर के घर एक कपल नवजात बच्ची को छोड़कर चला गया। जाते हुए कहकर गया कि, अब रखो या मारो ये आपके हवाले है। केयर टेकर ने बच्ची को सीडबल्यूसी के जरिए अस्पताल में एडमिट करवाया है। बच्ची प्री-मेच्योर है। उसे इलाज के बाद शिशु गृह में शिफ्ट किया जाएगा।
मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक पर आए
जैसलमेर शिशु गृह की केयर टेकर फिरदौस ने बताया कि वह कच्ची बस्ती गफूर भट्टा में रहती है। उसके घर बुधवार रात बाइक पर एक महिला व पुरुष मुंह पर कपड़ा बांधकर आए। घर की दहलीज पर एक पोटली रखकर बोले कि, अब रखो या मारो ये आपके हवाले है। इतना कहकर ही वापस चले गए। रोकने की कोशिश की मगर नहीं रूके। पोटली खोलकर देखी तो एक मासूम नवजात बच्ची निकली। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान को फोन पर जानकारी दी। अमीन खान पुलिस को लेकर उनके घर आए और बच्ची को जवाहिर अस्पताल में एडमिट करवाया।
बच्ची को दिया जाएगा गोद
घटना की जानकारी पर शिशु गृह की पूरी टीम अस्पताल पहुंची। सीडबल्यूसी अध्यक्ष अमीन खान ने बताया कि बच्ची को संरक्षण में लिया है। इलाज के बाद शिशु गृह को सौंपा जाएगा। शिशु गृह की सोशल वर्कर और केयर टेकर मासूम की तीमारदारी में लगे है। अमीन खान ने बताया कि बच्ची को गोद देने की प्रक्रिया की जाएगी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com