31 July 2021 02:19 PM
फरीदाबाद। कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार देर रात नीलम-बाटा रोड स्थित
द अर्बन होटल एंड रेस्तरां में छापेमारी कर रेव पार्टी करते 15 युवतियों सहित 44 लोगों
को गिरतार किया। इनमें कई शहर के उद्यमी भी बताए जा रहे हैं। कुछ लोग युवतियों
के साथ आपत्तिजनक हालत में थे, जिन्होंने खुद को पुलिस से बचाने के लिए कमरों
में बंद कर लिया बाद में दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया। लड़कियों को दिल्ली
व नोएडा से बुलाया गया था। बताया गया है कि यहां लाखों रुपये की कमेटी डालने
वाले व्यक्ति ने अपने सदस्यों के लिए यह पार्टी रखी थी। कमेटी की यहां बोली भी लगाई
जा रही थी। हालांकि इससे संबंधित सबूत पुलिस को नहीं मिले हैं। होटल में बड़ी संया
में शराब की बोतलें और शराब से भरे हुए गिलास भी मिले हैं। इन लोगों को कानूनी
कार्रवाई से बचाने के लिए बुधवार रात से गुरुवार शाम तक प्रभावशाली लोगों की ओर
से पैरवी लगाई जाती रही। होटल की बेसमेंट में पाया गया कि वहां पर एक पार्टी चल
रही है। जिसमें 40 से अधिक युवक-युवतियां शामिल हैं। आरोप है कि वहां पर पार्टी
कर रहे युवक-युवतियां शराब के नशे में अश्लील डांस कर रहे थे। जबकि वहां पर
मौजूद दो कमरों में युवक-युवतियां अश्लील हरकतें करते पाए गए। ग्राहक बनकर गए
पुलिस कर्मी ने सबूत के तौर पर थाना प्रभारी द्वारा दिया गया 2 हजार रुपये का नोट
वहां पर मौजूद युवती को दे दिया। इसके बाद इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी गई।
जिसके पश्चात थाना प्रभारी ने पूरी पूरी फोर्स के साथ रात करीब 10 बजे होटल में
दबिश दी। इस दौरान कई युवक, युवतियों को शराब के नशे में पाया गया।
फरीदाबाद। कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार देर रात नीलम-बाटा रोड स्थित
द अर्बन होटल एंड रेस्तरां में छापेमारी कर रेव पार्टी करते 15 युवतियों सहित 44 लोगों
को गिरतार किया। इनमें कई शहर के उद्यमी भी बताए जा रहे हैं। कुछ लोग युवतियों
के साथ आपत्तिजनक हालत में थे, जिन्होंने खुद को पुलिस से बचाने के लिए कमरों
में बंद कर लिया बाद में दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया। लड़कियों को दिल्ली
व नोएडा से बुलाया गया था। बताया गया है कि यहां लाखों रुपये की कमेटी डालने
वाले व्यक्ति ने अपने सदस्यों के लिए यह पार्टी रखी थी। कमेटी की यहां बोली भी लगाई
जा रही थी। हालांकि इससे संबंधित सबूत पुलिस को नहीं मिले हैं। होटल में बड़ी संया
में शराब की बोतलें और शराब से भरे हुए गिलास भी मिले हैं। इन लोगों को कानूनी
कार्रवाई से बचाने के लिए बुधवार रात से गुरुवार शाम तक प्रभावशाली लोगों की ओर
से पैरवी लगाई जाती रही। होटल की बेसमेंट में पाया गया कि वहां पर एक पार्टी चल
रही है। जिसमें 40 से अधिक युवक-युवतियां शामिल हैं। आरोप है कि वहां पर पार्टी
कर रहे युवक-युवतियां शराब के नशे में अश्लील डांस कर रहे थे। जबकि वहां पर
मौजूद दो कमरों में युवक-युवतियां अश्लील हरकतें करते पाए गए। ग्राहक बनकर गए
पुलिस कर्मी ने सबूत के तौर पर थाना प्रभारी द्वारा दिया गया 2 हजार रुपये का नोट
वहां पर मौजूद युवती को दे दिया। इसके बाद इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी गई।
जिसके पश्चात थाना प्रभारी ने पूरी पूरी फोर्स के साथ रात करीब 10 बजे होटल में
दबिश दी। इस दौरान कई युवक, युवतियों को शराब के नशे में पाया गया।
RELATED ARTICLES
13 June 2023 03:16 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com