25 September 2022 07:03 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
आशापुरा भंडारा सेवा समिति ट्रस्ट(पोकरण) की बैठक अध्यक्ष श्याम सुन्दर जोशी के निवास पर रखी गई। बैठक की अध्यक्षता घश्याम बिस्सा ने की। बैठक में शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष्य में पोकरण स्थित मां आशापुरा के दरबार मे 4 से 6 अक्टूबर को लगने वाले मेले में भंडारे के सफल संचालन के लिये तैयारियों को अंतिम रूप देकर कार्यभार बांटा गया। इस दौरान तय किया गया कि मेले के लिये तीन अक्टुबर को दोपहर में बसों से रवानगी होगी। साथ ही दशमी की कड़ाई,सम्मान समारोह व डांडिया महोत्सव को लेकर भी चर्चा की गई। मेले में 5 अक्टुबर को नवदंपतियों के जात झडूेलें और नवजात नौनिहालों मुंडन संस्कार भी होंगे। बैठक में महामंत्री गिरिराज बिस्सा, श्यामसुंदर ओझा,रूपकिशोर व्यास,केशव प्रसाद बिस्सा,नृसिंह जोशी,त्रिलोक बिस्सा,जयगोपाल जोशी,महेश व्यास,श्याम रंगा,राधाकिशन हर्ष,बंशीलाल जोशी,गोपाल बिस्सा,आनन्द गहलोत,किसन पंवार,एडवोकेट गोपाल आचार्य,दाऊ जोशी,बजरंग कलवानी,कैलाश गहलोत,जगदीश पंवार,अमरनाथ ओझा,नारायण बिस्सा ने विचार रखे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
आशापुरा भंडारा सेवा समिति ट्रस्ट(पोकरण) की बैठक अध्यक्ष श्याम सुन्दर जोशी के निवास पर रखी गई। बैठक की अध्यक्षता घश्याम बिस्सा ने की। बैठक में शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष्य में पोकरण स्थित मां आशापुरा के दरबार मे 4 से 6 अक्टूबर को लगने वाले मेले में भंडारे के सफल संचालन के लिये तैयारियों को अंतिम रूप देकर कार्यभार बांटा गया। इस दौरान तय किया गया कि मेले के लिये तीन अक्टुबर को दोपहर में बसों से रवानगी होगी। साथ ही दशमी की कड़ाई,सम्मान समारोह व डांडिया महोत्सव को लेकर भी चर्चा की गई। मेले में 5 अक्टुबर को नवदंपतियों के जात झडूेलें और नवजात नौनिहालों मुंडन संस्कार भी होंगे। बैठक में महामंत्री गिरिराज बिस्सा, श्यामसुंदर ओझा,रूपकिशोर व्यास,केशव प्रसाद बिस्सा,नृसिंह जोशी,त्रिलोक बिस्सा,जयगोपाल जोशी,महेश व्यास,श्याम रंगा,राधाकिशन हर्ष,बंशीलाल जोशी,गोपाल बिस्सा,आनन्द गहलोत,किसन पंवार,एडवोकेट गोपाल आचार्य,दाऊ जोशी,बजरंग कलवानी,कैलाश गहलोत,जगदीश पंवार,अमरनाथ ओझा,नारायण बिस्सा ने विचार रखे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com