05 October 2021 05:35 PM
बीकानेर। शहर में रहने वाले एक युवक ने कंपनी में काम करते हुए करीब एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है जिस पर मालिक ने मुनीम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार रामगोपाल पुत्र रामनारायण जाति जाट निवासी आर्शीर्वाद भवन के पास लक्ष्मी वुलन मी के पास सर्वोदय बस्ती ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया गया कि हमाारी एक फार्म रामनायण कोटट्रेक्कर के यह पर रामकुमार मतड पुत्र गिरिराज मतड निवासी दम्माणी चौक ने हमारे यह मुनिम का काम करते हुए लेबर के खाातों में पैसा डालने का बताकर अपने परिचितों के खातें ट्रासफार करके टीडीएस लैबर के नाम कटवा दिय। जबकि लेबर के नाम से कटवा दियाद्ध जबकि लेबर के खातों मे पैसे नही डाले। जब लेबर से िमलान किया तो हमें पता चला कि लेबर के खातों में पैसे नहीं गया इस तरह रामकुमार ने हमारे साथ धोखधड़ी करके करीब एक करोड़ अस्सी लाख रुपये का गबन कर लिया है। पुलिस ने रामगोपाल की रिपोर्ट में मामला दर्ज कर जांच चन्द्रतजीत सिंह को दी गई है।
बीकानेर। शहर में रहने वाले एक युवक ने कंपनी में काम करते हुए करीब एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है जिस पर मालिक ने मुनीम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार रामगोपाल पुत्र रामनारायण जाति जाट निवासी आर्शीर्वाद भवन के पास लक्ष्मी वुलन मी के पास सर्वोदय बस्ती ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया गया कि हमाारी एक फार्म रामनायण कोटट्रेक्कर के यह पर रामकुमार मतड पुत्र गिरिराज मतड निवासी दम्माणी चौक ने हमारे यह मुनिम का काम करते हुए लेबर के खाातों में पैसा डालने का बताकर अपने परिचितों के खातें ट्रासफार करके टीडीएस लैबर के नाम कटवा दिय। जबकि लेबर के नाम से कटवा दियाद्ध जबकि लेबर के खातों मे पैसे नही डाले। जब लेबर से िमलान किया तो हमें पता चला कि लेबर के खातों में पैसे नहीं गया इस तरह रामकुमार ने हमारे साथ धोखधड़ी करके करीब एक करोड़ अस्सी लाख रुपये का गबन कर लिया है। पुलिस ने रामगोपाल की रिपोर्ट में मामला दर्ज कर जांच चन्द्रतजीत सिंह को दी गई है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
30 November 2022 05:38 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com