16 February 2022 12:40 PM
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर| रसद विभाग के अधिकारियों पर ऑनलाइन ठगी कर धोखाधड़ी करने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिये कोटगेट पुलिस थाने मे दर्ज हुआ है | जिसकी जांच सीओ सिटी दीप चंद कर रहे है | पुलिस के अनुसार यह मामला पाबूबारी के बाहर रहने वाले द्वारका प्रसाद हाटीला ने दर्ज करवाया है | जिसमे परिवादी का आरोप है कि उसे पाबुवारी सहकारिता उपभोगता भंडार लिमिटेड मे उचित मूल्य दुकान मे पेश आवंटित है | उस मशीन से रसद विभाग के अधिकरियों ने षडयत्र रचकर उसके साथ ऑनलाइन ठगी कि तथा धोखाधड़ी कि | परिवादी कि रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्कालीन प्रवर्तक निरीक्षक जिला रसद अधिकारी बीकानेर , जिला रसद अधिकारी बिकानेर , कम्प्युटर सूचना सहायक जिला रसद अधिकारी बीकानेर , कोलायात तहसील क्र.वि.स.स.व प्रत्यक्ष व अप्र्त्यक्ष रूप से अपराध मे शामिल अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धारा 409,420 ,467 ,468 ,471 ,120 बी व एसी/एसटी एक्ट केई तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की |
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर| रसद विभाग के अधिकारियों पर ऑनलाइन ठगी कर धोखाधड़ी करने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिये कोटगेट पुलिस थाने मे दर्ज हुआ है | जिसकी जांच सीओ सिटी दीप चंद कर रहे है | पुलिस के अनुसार यह मामला पाबूबारी के बाहर रहने वाले द्वारका प्रसाद हाटीला ने दर्ज करवाया है | जिसमे परिवादी का आरोप है कि उसे पाबुवारी सहकारिता उपभोगता भंडार लिमिटेड मे उचित मूल्य दुकान मे पेश आवंटित है | उस मशीन से रसद विभाग के अधिकरियों ने षडयत्र रचकर उसके साथ ऑनलाइन ठगी कि तथा धोखाधड़ी कि | परिवादी कि रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्कालीन प्रवर्तक निरीक्षक जिला रसद अधिकारी बीकानेर , जिला रसद अधिकारी बिकानेर , कम्प्युटर सूचना सहायक जिला रसद अधिकारी बीकानेर , कोलायात तहसील क्र.वि.स.स.व प्रत्यक्ष व अप्र्त्यक्ष रूप से अपराध मे शामिल अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धारा 409,420 ,467 ,468 ,471 ,120 बी व एसी/एसटी एक्ट केई तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की |
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com