02 January 2023 05:21 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
रविवार रात को शाम खाटू वाले के नाम कार्यक्रम का आयोजन वार्ड नंबर 29 में राधिका फ्लोर मिल के पास आयोजित हुआ। वार्ड पार्षद अंकित तोषनीवाल ने बताया कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में बाबा श्याम के साथ नववर्ष मनाने के लिए एक श्याम खाटू वाले के नाम कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।
सजाया गया बाबा का दरबार
कार्यक्रम में बाबा के दरबार का अलौकिक श्रृंगार, इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा और अखंड जोत जलाई गई। गायक कलाकार मनोहरलाल झंवर, मुरली पारीक, श्याम पारीक, शिव सांडवा, चांदनी लाहोटी, पीयूष पारीक ने खाटू श्याम के भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। पूरा पंडाल बाबा श्याम के जयकारों से गूंजता रहा। इस दौरान श्याम प्रेमियों ने झूमकर और नाचकर दरबार मे अपनी हाजिरी लगाई।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर, उपाध्यक्ष निर्मलकुमार भूरा, मनोहरलाल झंवर, राजू ओझा, मुरली पारीक, शिव सांडवा, श्याम पारीक, पीयूष पारीक, शंकरलाल चांडक, महावीरप्रसाद तोषनीवाल, ललित झंवर, महावीर तापड़िया, प्रभुदयाल पालीवाल, पवन राठी, गोपाल तोषनीवाल, जेठू लाहोटी, बजरंग सोनी, हड़मान चांडक, आलोक राठी, विजय मारू, इन्द्रचन्द झंवर, बाबूलाल लाहोटी, श्रीनिवास बागड़ी, भेरूसिंह राजपुरोहित, मनोज सोनी, प्रेमरत्न सोनी, जगदीश पालीवाल, गौरीशंकर पारीक, मूलाराम उपाध्याय, जसराज उपाध्याय, शुशील चितलांगिया, कैलाश बजाज, कमल चांडक, सत्यनारायण राठी, रामावतार पंवार, गोविंद राठी, लीलाधर राठी, राजू पारीक, रमेश नाई, निखिल चांडक, युवान तोषनीवाल समेत श्याम प्रेमी मौजूद रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
रविवार रात को शाम खाटू वाले के नाम कार्यक्रम का आयोजन वार्ड नंबर 29 में राधिका फ्लोर मिल के पास आयोजित हुआ। वार्ड पार्षद अंकित तोषनीवाल ने बताया कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में बाबा श्याम के साथ नववर्ष मनाने के लिए एक श्याम खाटू वाले के नाम कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।
सजाया गया बाबा का दरबार
कार्यक्रम में बाबा के दरबार का अलौकिक श्रृंगार, इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा और अखंड जोत जलाई गई। गायक कलाकार मनोहरलाल झंवर, मुरली पारीक, श्याम पारीक, शिव सांडवा, चांदनी लाहोटी, पीयूष पारीक ने खाटू श्याम के भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। पूरा पंडाल बाबा श्याम के जयकारों से गूंजता रहा। इस दौरान श्याम प्रेमियों ने झूमकर और नाचकर दरबार मे अपनी हाजिरी लगाई।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर, उपाध्यक्ष निर्मलकुमार भूरा, मनोहरलाल झंवर, राजू ओझा, मुरली पारीक, शिव सांडवा, श्याम पारीक, पीयूष पारीक, शंकरलाल चांडक, महावीरप्रसाद तोषनीवाल, ललित झंवर, महावीर तापड़िया, प्रभुदयाल पालीवाल, पवन राठी, गोपाल तोषनीवाल, जेठू लाहोटी, बजरंग सोनी, हड़मान चांडक, आलोक राठी, विजय मारू, इन्द्रचन्द झंवर, बाबूलाल लाहोटी, श्रीनिवास बागड़ी, भेरूसिंह राजपुरोहित, मनोज सोनी, प्रेमरत्न सोनी, जगदीश पालीवाल, गौरीशंकर पारीक, मूलाराम उपाध्याय, जसराज उपाध्याय, शुशील चितलांगिया, कैलाश बजाज, कमल चांडक, सत्यनारायण राठी, रामावतार पंवार, गोविंद राठी, लीलाधर राठी, राजू पारीक, रमेश नाई, निखिल चांडक, युवान तोषनीवाल समेत श्याम प्रेमी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com