11 August 2022 05:14 PM
जोग संजोग टाइम्स,
छिंदवाड़ा जिले के थाना लावा घोघरी क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान करने वाला अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां दो महिलाओं ने एक युवक के साथ कुएं में छलांग लगा दी। महिलाएं आपस में देवरानी जेठानी रिश्ते में लगती थी एक कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली इस घटना में दोनों महिलाओं की कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई लेकिन जिस युवक के साथ दोनों महिलाएं कुएं में कूदी थी उस युवक की जान बच गई वह कुएं से बाहर निकल गया यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है पारस या बैतूल गांव के कोटवार ने लावा गोगरी पुलिस को सूचना दी कि गांव में कुएं में 2 महिलाओं के शव तैर रहे हैं जिसके बाद टीआई अमित कोरी मौके पर पहुंचे और दोनों महिलाओं के शव को बाहर निकलवा कर पंचनामा करवाया पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया ।
दोनों महिलाओं की शिनाख्त सुशीला पति हरीश कोर्ची और उसके देवरानी श्यामा पति नरेश कोरची के रूप में हुई कुएं में कूदने वाली दोनों ही महिलाएं रिश्ते में सगी देवरानी जेठानी लगती थी पुलिस ने युवक को पकड़ा और पूछताछ की पुलिस ने पड़ताल की तो मामला जानकारी में आया कि एक युवक भी कुएं में कूदा था दोनों के साथ कुएं में कूदने वाले युवक का नाम स्वामी परतेती है और जानकारी में बताया जा रहा है कि श्यामा को र स्वामी परतेति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और पिछले 4 दिनों में मृतक देवरानी और जेठानी अपने गांव से गायब थी अब ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार दोनों महिलाएं स्वामी परतेती के साथ उसके जीजा के गांव का रसिया बैतूल तक कैसे पहुंच गई पुलिस कुएं में कुदे युवक स्वामी से सख्ती से पूछताछ कर रही है मामले में अभी तक कोई विशेष खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर महिलाओं के साथ युवक ने किस बात को लेकर छलांग लगाई थी पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी है जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा
जोग संजोग टाइम्स,
छिंदवाड़ा जिले के थाना लावा घोघरी क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान करने वाला अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां दो महिलाओं ने एक युवक के साथ कुएं में छलांग लगा दी। महिलाएं आपस में देवरानी जेठानी रिश्ते में लगती थी एक कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली इस घटना में दोनों महिलाओं की कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई लेकिन जिस युवक के साथ दोनों महिलाएं कुएं में कूदी थी उस युवक की जान बच गई वह कुएं से बाहर निकल गया यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है पारस या बैतूल गांव के कोटवार ने लावा गोगरी पुलिस को सूचना दी कि गांव में कुएं में 2 महिलाओं के शव तैर रहे हैं जिसके बाद टीआई अमित कोरी मौके पर पहुंचे और दोनों महिलाओं के शव को बाहर निकलवा कर पंचनामा करवाया पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया ।
दोनों महिलाओं की शिनाख्त सुशीला पति हरीश कोर्ची और उसके देवरानी श्यामा पति नरेश कोरची के रूप में हुई कुएं में कूदने वाली दोनों ही महिलाएं रिश्ते में सगी देवरानी जेठानी लगती थी पुलिस ने युवक को पकड़ा और पूछताछ की पुलिस ने पड़ताल की तो मामला जानकारी में आया कि एक युवक भी कुएं में कूदा था दोनों के साथ कुएं में कूदने वाले युवक का नाम स्वामी परतेती है और जानकारी में बताया जा रहा है कि श्यामा को र स्वामी परतेति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और पिछले 4 दिनों में मृतक देवरानी और जेठानी अपने गांव से गायब थी अब ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार दोनों महिलाएं स्वामी परतेती के साथ उसके जीजा के गांव का रसिया बैतूल तक कैसे पहुंच गई पुलिस कुएं में कुदे युवक स्वामी से सख्ती से पूछताछ कर रही है मामले में अभी तक कोई विशेष खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर महिलाओं के साथ युवक ने किस बात को लेकर छलांग लगाई थी पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी है जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com