07 May 2023 07:54 PM
जोग संजोग टाइम्स,
सोमवार को बीकानेर नगर निगम क्षेत्र में 27 स्थानों पर महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सोमवार को रोडवेज बस स्टैंड लालगढ़, राजस्थान भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के मुरलीधर व्यास कॉलोनी, रमेश इंग्लिश स्कूल जवाहर नगर, गोलीवाले हनुमान मंदिर के पास बजरंग व्यायामशाला, शासकीय स्कूल कर्मिसर, जवाहर स्कूल भिनासर, सामुदायिक केंद्र सुजान देसर, गोपीनाथ भवन, सरकारी स्कूल लक्ष्मीनाथ घाटी, सामुदायिक केंद्र मुक्ता प्रसाद नगर, आचार्य श्रीराम सरकारी स्कूल थाथिरा मोहल्ला, गुन प्रकाश सज्जनालय जोशीवाद, सामुदायिक केंद्र जेलवेल, सरकारी स्कूल पबुबारी, और पीबीएम अस्पताल। जिला कलक्टर ने बताया कि पांच मई से आठ अन्य स्थानों पर स्थायी शिविर शुरू हो गए हैं। इन स्थानों पर स्थायी शिविर 30 जून तक लगातार लगेंगे। ये शिविर अम्बेकर भवन दीनदयाल अंचल, रामपुरा बस्ती कुम्हारा सामुदायिक केंद्र, राजस्थान आवासन मंडल मुक्ता में लगेंगे। प्रसाद नगर, नगर निगम दक्षिण कार्यालय गंगाशहर, माणक गेस्ट हाउस, सेक्टर 7 जेएनवी कॉलोनी सामुदायिक केंद्र, कर्नल हेमसिंह का कार्यालय करणी नगर, और नगर निगम का गोदाम कार्यालय। उन्होंने कहा कि सोमवार और मंगलवार को चार स्थानों पर अस्थाई शिविर भी लगाए जाएंगे। ये कैंप बेसिक कॉलेज जस्सोलाई, मदरसा चिश्तियां स्कूल खतुरिया रोड, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी मेन गेट और रानी बाजार सरकारी स्कूल में होंगे.
जोग संजोग टाइम्स,
सोमवार को बीकानेर नगर निगम क्षेत्र में 27 स्थानों पर महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सोमवार को रोडवेज बस स्टैंड लालगढ़, राजस्थान भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के मुरलीधर व्यास कॉलोनी, रमेश इंग्लिश स्कूल जवाहर नगर, गोलीवाले हनुमान मंदिर के पास बजरंग व्यायामशाला, शासकीय स्कूल कर्मिसर, जवाहर स्कूल भिनासर, सामुदायिक केंद्र सुजान देसर, गोपीनाथ भवन, सरकारी स्कूल लक्ष्मीनाथ घाटी, सामुदायिक केंद्र मुक्ता प्रसाद नगर, आचार्य श्रीराम सरकारी स्कूल थाथिरा मोहल्ला, गुन प्रकाश सज्जनालय जोशीवाद, सामुदायिक केंद्र जेलवेल, सरकारी स्कूल पबुबारी, और पीबीएम अस्पताल। जिला कलक्टर ने बताया कि पांच मई से आठ अन्य स्थानों पर स्थायी शिविर शुरू हो गए हैं। इन स्थानों पर स्थायी शिविर 30 जून तक लगातार लगेंगे। ये शिविर अम्बेकर भवन दीनदयाल अंचल, रामपुरा बस्ती कुम्हारा सामुदायिक केंद्र, राजस्थान आवासन मंडल मुक्ता में लगेंगे। प्रसाद नगर, नगर निगम दक्षिण कार्यालय गंगाशहर, माणक गेस्ट हाउस, सेक्टर 7 जेएनवी कॉलोनी सामुदायिक केंद्र, कर्नल हेमसिंह का कार्यालय करणी नगर, और नगर निगम का गोदाम कार्यालय। उन्होंने कहा कि सोमवार और मंगलवार को चार स्थानों पर अस्थाई शिविर भी लगाए जाएंगे। ये कैंप बेसिक कॉलेज जस्सोलाई, मदरसा चिश्तियां स्कूल खतुरिया रोड, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी मेन गेट और रानी बाजार सरकारी स्कूल में होंगे.
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com