06 April 2022 08:37 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
भारतीय जनता पार्टी नोखा शहर मंडल द्वारा भाजपा के 42 वां स्थापना दिवस पार्टी कार्यालय नोखा में मनाया गया । नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई व मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती ने पार्टी कार्यालय पार्टी का झंडारोहण किया । तत्पश्चात सभी लोगो ने पार्टी के नाम मोदी जी का उद्धबोधन सुना , माननीय प्रधानमंत्री जी ने प्रत्येक व्यक्ति को एक कार्यकर्ता के रूप में काम करने की अपील की और स्वयं को भी एक कार्यकर्ता बताया और भाजपा के कार्यकर्ता को संदेश दिया कि वो प्रत्येक केंद्र सरकार की योजना को अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुचाने का प्रयास करे । प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की रीति नीति का अनुसरण करें ।
नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने सभी पदाधिकारियों , शक्ति केंद्र संयोजको व प्रभारी , बूथ अध्यक्ष , पन्ना प्रमुखों व कार्यकर्ता को मजबूती से अपने अपने बूथ पर महेनत करने की सलाह दी और आगे 14 अप्रैल को बाबा साब अम्बेडकर जयंती व महावीर जयंती को भव्यता पूर्वक मनाने के लिए कहा । विधायक जी ने पार्टी को खड़ा करने में शयमाप्रसाद मुखर्जी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय , अटल बिहारी वाजपेयी, सुन्दरलाल भंडारी व भैरोसिंह शेखवात को इस मौके पर याद किया और पार्टी आज विश्व की नंबर एक पार्टी इनकी विचारधारा के बदौलत है ।
मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती ने सभी से अपील की बचे हुए पन्ना प्रमुख भी अति शीघ्र नियुक्त कर ले और पार्टी को रोज प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने निजी काम के साथ एक घंटा पार्टी के कार्यो को दे ताकि पार्टी को मजबूती मिल सके ।
कार्यक्रम के प्रभारी व मंडल महामंत्री नरेंद्र चौहान ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष आसकरण भट्टड , पूर्व मंडल अध्यक्ष सूरजमल उपाध्याय , मोहन राठी व जिला कार्यकारिणी सदस्य जगदीश भार्गव व अमित पंचारिया, मंडल महामंत्री रमेश नाथ , राजाराम भादू , मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र राजपुरोहित , राम सोनी व मंगलाराम वाल्मीकि ,कोषाध्यक्ष संदीप चोरड़िया पार्षद राधेश्याम लखोटिया, बाबू नायक भारत रांकावत, शक्ति केंद्र प्रभारी दीनदयाल उपाध्याय , रामगोपाल भांबू , युवा मोर्चा अध्यक्ष रामनिरंजन जोशी व प्रिंस शर्मा , ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष गणपत सोनी , वरिष्ठ कार्यकर्ता नारायण पंचारिया , शिव माड़िया जलेश यादव ,सुनील भादू ओमप्रकाश देहड़ु ,राजू मालपानी , बनवारी कड़वासरा , पुखराज सुथार श्रीकिशन शर्मा आदि उपस्थित थे ।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
भारतीय जनता पार्टी नोखा शहर मंडल द्वारा भाजपा के 42 वां स्थापना दिवस पार्टी कार्यालय नोखा में मनाया गया । नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई व मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती ने पार्टी कार्यालय पार्टी का झंडारोहण किया । तत्पश्चात सभी लोगो ने पार्टी के नाम मोदी जी का उद्धबोधन सुना , माननीय प्रधानमंत्री जी ने प्रत्येक व्यक्ति को एक कार्यकर्ता के रूप में काम करने की अपील की और स्वयं को भी एक कार्यकर्ता बताया और भाजपा के कार्यकर्ता को संदेश दिया कि वो प्रत्येक केंद्र सरकार की योजना को अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुचाने का प्रयास करे । प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की रीति नीति का अनुसरण करें ।
नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने सभी पदाधिकारियों , शक्ति केंद्र संयोजको व प्रभारी , बूथ अध्यक्ष , पन्ना प्रमुखों व कार्यकर्ता को मजबूती से अपने अपने बूथ पर महेनत करने की सलाह दी और आगे 14 अप्रैल को बाबा साब अम्बेडकर जयंती व महावीर जयंती को भव्यता पूर्वक मनाने के लिए कहा । विधायक जी ने पार्टी को खड़ा करने में शयमाप्रसाद मुखर्जी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय , अटल बिहारी वाजपेयी, सुन्दरलाल भंडारी व भैरोसिंह शेखवात को इस मौके पर याद किया और पार्टी आज विश्व की नंबर एक पार्टी इनकी विचारधारा के बदौलत है ।
मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती ने सभी से अपील की बचे हुए पन्ना प्रमुख भी अति शीघ्र नियुक्त कर ले और पार्टी को रोज प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने निजी काम के साथ एक घंटा पार्टी के कार्यो को दे ताकि पार्टी को मजबूती मिल सके ।
कार्यक्रम के प्रभारी व मंडल महामंत्री नरेंद्र चौहान ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष आसकरण भट्टड , पूर्व मंडल अध्यक्ष सूरजमल उपाध्याय , मोहन राठी व जिला कार्यकारिणी सदस्य जगदीश भार्गव व अमित पंचारिया, मंडल महामंत्री रमेश नाथ , राजाराम भादू , मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र राजपुरोहित , राम सोनी व मंगलाराम वाल्मीकि ,कोषाध्यक्ष संदीप चोरड़िया पार्षद राधेश्याम लखोटिया, बाबू नायक भारत रांकावत, शक्ति केंद्र प्रभारी दीनदयाल उपाध्याय , रामगोपाल भांबू , युवा मोर्चा अध्यक्ष रामनिरंजन जोशी व प्रिंस शर्मा , ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष गणपत सोनी , वरिष्ठ कार्यकर्ता नारायण पंचारिया , शिव माड़िया जलेश यादव ,सुनील भादू ओमप्रकाश देहड़ु ,राजू मालपानी , बनवारी कड़वासरा , पुखराज सुथार श्रीकिशन शर्मा आदि उपस्थित थे ।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
25 November 2022 01:03 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com