14 November 2022 03:55 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (ICHR), नई दिल्ली एवं राजस्थानी शोध संस्थान, चौपासनी, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय पांडुलिपि एवं अंक विज्ञान विषय आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला में एमजीएसयू आर्कियोलोजी विभाग के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।विश्वविद्यालय के आर्कियोलॉजी पाठ्यक्रम की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में देशभर से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से शोधार्थियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य विषयों में पांडुलिपि संरक्षण, पांडुलिपि पठन, अंक विज्ञान, इतिहास लेखन, समकालीन लिपियों का अध्ययन प्रमुख रहे।*कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने सोमवार को सचिवालय में प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर आशीर्वाद दिया जिसमें मनोज मीणा व सत्य प्रकाश कुमावत शामिल रहे।डॉ. मेघना शर्मा के अनुसार कार्यशाला में उपरोक्त छात्रों के अतिरिक्त विभाग के छात्र पवन कुमार सारस्वत द्वारा भी प्रतिभागिता निभाई गई जिसमें राजस्थान की विभिन्न रियासतों व ठिकानों की बहियों का अध्ययन करवाया गया।अंत में संस्थान द्वारा समस्त प्रतिभागियों हेतु एक संयुक्त परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें एमजीएसयू के छात्रों ने शीर्ष पांच स्थानों में अपनी जगह बनाई।उल्लेखनीय है कि राजस्थानी शोध संस्थान, चौपासनी, जोधपुर मेहरानगढ़ म्यूज़ीयम ट्रस्ट एवं चौपासनी शिक्षा समिति जोधपुर द्वारा संचालित है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (ICHR), नई दिल्ली एवं राजस्थानी शोध संस्थान, चौपासनी, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय पांडुलिपि एवं अंक विज्ञान विषय आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला में एमजीएसयू आर्कियोलोजी विभाग के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।विश्वविद्यालय के आर्कियोलॉजी पाठ्यक्रम की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में देशभर से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से शोधार्थियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य विषयों में पांडुलिपि संरक्षण, पांडुलिपि पठन, अंक विज्ञान, इतिहास लेखन, समकालीन लिपियों का अध्ययन प्रमुख रहे।

कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने सोमवार को सचिवालय में प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर आशीर्वाद दिया जिसमें मनोज मीणा व सत्य प्रकाश कुमावत शामिल रहे।डॉ. मेघना शर्मा के अनुसार कार्यशाला में उपरोक्त छात्रों के अतिरिक्त विभाग के छात्र पवन कुमार सारस्वत द्वारा भी प्रतिभागिता निभाई गई जिसमें राजस्थान की विभिन्न रियासतों व ठिकानों की बहियों का अध्ययन करवाया गया।अंत में संस्थान द्वारा समस्त प्रतिभागियों हेतु एक संयुक्त परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें एमजीएसयू के छात्रों ने शीर्ष पांच स्थानों में अपनी जगह बनाई।उल्लेखनीय है कि राजस्थानी शोध संस्थान, चौपासनी, जोधपुर मेहरानगढ़ म्यूज़ीयम ट्रस्ट एवं चौपासनी शिक्षा समिति जोधपुर द्वारा संचालित है।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
10 April 2022 01:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com