10 January 2023 04:22 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर.
पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी करके भारत में बेचने वाले एक तस्कर को बीकानेर की खाजूवाला पुलिस ने दबोच लिया है। खाजूवाला के चक दो केवाईएम में कुछ दिन पहले ही दो किलो हेरोइन बरामद हुई थी, जो पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से फैंकी गई थी। इस मामले में बीएसएफ ने मामला दर्ज कराया था, जिस पर खाजूवाला पुलिस ने श्रीगंगानगर से तस्कर सुखविंद्र सिंह उर्फ सुक्खा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि उसने पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाना स्वीकार किया है।
चक 2 केवाईएम के पास बंजर पड़ी जमीन पर पिछले दिनों बीएसएफ़ को गश्त के दौरान 10 करोड़ रुपए की हेरोइन मिली थी। दो किलो हेरोइन का सिर्फ 12 दिनों में ही खाजूवाला पुलिस ने सोमवार को भंडाफोड़ कर दिया हैं। खाजूवाला एसएचओ अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि 28 दिसंबर को बीएसएफ़ की 114वीं बटालियन की संग्रामपुर बीओपी के कंपनी कमांडर मनोज कुमार मील ने 2 किलो हेरोइन बॉर्डर क्षेत्र में मिली थी। अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर का मामला होने पर घटना की गंभीरता से जांच शुरू की गई। पुलिस ने श्रीगंगानगर जिले से महज 26 साल के सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुखा सिंह पुत्र दलीप सिंह रायसिख निवासी ग्राम पक्की हिंदुमलकोट श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हेरोइन मंगवाना स्वीकार किया।
श्रीगंगानगर पुलिस की भूमिका
इस मामले में श्रीगंगानगर पुलिस की विशेष भूमिका रही। श्रीगंगानगर एसपी की विशेष टीम के सदस्य कश्यप सिंह के सहयोग से ही आरोपी सुखविंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसलिए सोमवार को पूछताछ के बाद खाजूवाला पुलिस ने आरोपी सुखविंद्र को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू की है। पुलिस व बीएसएफ़ ने भी लोगों से संदिग्ध व अवांछित गतिविधियां बॉर्डर इलाके में दिखने पर तुरंत सूचना देने का अपील की है।
दो बार हेरोइन लेने आये, लोकेशन नहीं मिली
दरअसल भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से पाकिस्तान की तरफ से अक्टूबर माह में ड्रोन से हेरोइन के दो पैकेट खाजूवाला क्षेत्र की संग्रामपुर बीओपी के निकटवर्ती चक 2 केवाईएम के पास खाली पड़ी जमीन से गिराए गए। फिर श्रीगंगानगर जिले से लगभग तीन तस्कर इनपुट मिलने के बाद खाजूवाला बॉर्डर के नजदीक गांवों में मोटरसाइकिल से पहुंचे और हेरोइन के पैकेट्स ढूंढने का प्रयास किया लेकिन दी गई लोकेशन पर नहीं पहुंचने से हेरोइन नहीं मिल पाई। फिर वह वापस श्रीगंगानगर लौट गए। दोनों बार तस्कर छोटे रास्तों से मोटरसाइकिल से ही पहुंचे थे। सुखा के साथ 2 अन्य लोग 8 अक्टूबर व 26 अक्टूबर को बॉर्डर क्षेत्र में पहुंचे थे, मगर हेरोइन नहीं मिली।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर.
पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी करके भारत में बेचने वाले एक तस्कर को बीकानेर की खाजूवाला पुलिस ने दबोच लिया है। खाजूवाला के चक दो केवाईएम में कुछ दिन पहले ही दो किलो हेरोइन बरामद हुई थी, जो पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से फैंकी गई थी। इस मामले में बीएसएफ ने मामला दर्ज कराया था, जिस पर खाजूवाला पुलिस ने श्रीगंगानगर से तस्कर सुखविंद्र सिंह उर्फ सुक्खा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि उसने पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाना स्वीकार किया है।
चक 2 केवाईएम के पास बंजर पड़ी जमीन पर पिछले दिनों बीएसएफ़ को गश्त के दौरान 10 करोड़ रुपए की हेरोइन मिली थी। दो किलो हेरोइन का सिर्फ 12 दिनों में ही खाजूवाला पुलिस ने सोमवार को भंडाफोड़ कर दिया हैं। खाजूवाला एसएचओ अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि 28 दिसंबर को बीएसएफ़ की 114वीं बटालियन की संग्रामपुर बीओपी के कंपनी कमांडर मनोज कुमार मील ने 2 किलो हेरोइन बॉर्डर क्षेत्र में मिली थी। अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर का मामला होने पर घटना की गंभीरता से जांच शुरू की गई। पुलिस ने श्रीगंगानगर जिले से महज 26 साल के सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुखा सिंह पुत्र दलीप सिंह रायसिख निवासी ग्राम पक्की हिंदुमलकोट श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हेरोइन मंगवाना स्वीकार किया।
श्रीगंगानगर पुलिस की भूमिका
इस मामले में श्रीगंगानगर पुलिस की विशेष भूमिका रही। श्रीगंगानगर एसपी की विशेष टीम के सदस्य कश्यप सिंह के सहयोग से ही आरोपी सुखविंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसलिए सोमवार को पूछताछ के बाद खाजूवाला पुलिस ने आरोपी सुखविंद्र को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू की है। पुलिस व बीएसएफ़ ने भी लोगों से संदिग्ध व अवांछित गतिविधियां बॉर्डर इलाके में दिखने पर तुरंत सूचना देने का अपील की है।
दो बार हेरोइन लेने आये, लोकेशन नहीं मिली
दरअसल भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से पाकिस्तान की तरफ से अक्टूबर माह में ड्रोन से हेरोइन के दो पैकेट खाजूवाला क्षेत्र की संग्रामपुर बीओपी के निकटवर्ती चक 2 केवाईएम के पास खाली पड़ी जमीन से गिराए गए। फिर श्रीगंगानगर जिले से लगभग तीन तस्कर इनपुट मिलने के बाद खाजूवाला बॉर्डर के नजदीक गांवों में मोटरसाइकिल से पहुंचे और हेरोइन के पैकेट्स ढूंढने का प्रयास किया लेकिन दी गई लोकेशन पर नहीं पहुंचने से हेरोइन नहीं मिल पाई। फिर वह वापस श्रीगंगानगर लौट गए। दोनों बार तस्कर छोटे रास्तों से मोटरसाइकिल से ही पहुंचे थे। सुखा के साथ 2 अन्य लोग 8 अक्टूबर व 26 अक्टूबर को बॉर्डर क्षेत्र में पहुंचे थे, मगर हेरोइन नहीं मिली।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com