05 December 2022 01:06 PM
जोग संजोग टाइम्स,
र्धीरेरां के सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण जांगू की हत्या के 38 महीने बाद हत्या में शामिल ईनामी बदमाश गिरधारी सिंह को पुलिस ने भीलवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरधारी पर आठ हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। हत्या के बाद कई दिनों तक हंगामा चला लेकिन गिरधारी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। अब डीएसटी टीम ने भीलवाड़ा पहुंचकर उसे दबोच लिया।
तीन अक्टूबर 2019 को धीरेरां के सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण जांगू को गिरधारी सिंह सहित तीन जनों ने मार दिया था। कारोबार में लेनदेन को लेकर इनके बीच झगड़ा हुआ था। इस मामले में दो आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं लेकिन गिरधारी सिंह फरार हो गया। पिछले दिनों उसके भीलवाड़ा में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद बीकानेर पुलिस वहां पहुंची और गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मुख्य आरोपी सोढ़वाली निवासी मदन सिंह, खियेरां निवासी प्रेम कुलड़िया को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
फरारी में पड़ौसी देशों में पहुंचा
गिरधारी सिंह काफी शातिर दिमाग का निकला। उसने हत्या के बाद फरार होने से काफी समय तक अपने घर से कोई संपर्क नहीं किया। वो नेपाल और भुटान तक चला गया। इसके अलावा उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, पंजाब और बिहार तक घूमता रहा। कहीं मजदूरी करके दिन काटे तो कहीं भूखे रहकर। हाल ही में वो राजस्थान के कई जिलों में घूमता रहा। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, पाली नागौर में फरारी काट रहा था। इसी दौरान भीलवाड़ा पहुंच गया, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया।
पीछे लगी थी साइबर टीम
उसका पीछा करने के लिए साइबर टीम ने एक साल तक मेहनत की। गिरधारी सिंह के साथ ही उसके परिजनों, मित्रों सहित कई लोगों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर रखे गए। इन नंबरों पर जब भी किसी नए नंबर से कॉल आता तो वो पुलिस सक्रिय हो जाती। सैकड़ों मोबाइल कॉल को ट्रेस करने के बाद उसके भीलवाड़ा में होने की सूचना मिली।
जोग संजोग टाइम्स,
र्धीरेरां के सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण जांगू की हत्या के 38 महीने बाद हत्या में शामिल ईनामी बदमाश गिरधारी सिंह को पुलिस ने भीलवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरधारी पर आठ हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। हत्या के बाद कई दिनों तक हंगामा चला लेकिन गिरधारी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। अब डीएसटी टीम ने भीलवाड़ा पहुंचकर उसे दबोच लिया।
तीन अक्टूबर 2019 को धीरेरां के सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण जांगू को गिरधारी सिंह सहित तीन जनों ने मार दिया था। कारोबार में लेनदेन को लेकर इनके बीच झगड़ा हुआ था। इस मामले में दो आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं लेकिन गिरधारी सिंह फरार हो गया। पिछले दिनों उसके भीलवाड़ा में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद बीकानेर पुलिस वहां पहुंची और गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मुख्य आरोपी सोढ़वाली निवासी मदन सिंह, खियेरां निवासी प्रेम कुलड़िया को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
फरारी में पड़ौसी देशों में पहुंचा
गिरधारी सिंह काफी शातिर दिमाग का निकला। उसने हत्या के बाद फरार होने से काफी समय तक अपने घर से कोई संपर्क नहीं किया। वो नेपाल और भुटान तक चला गया। इसके अलावा उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, पंजाब और बिहार तक घूमता रहा। कहीं मजदूरी करके दिन काटे तो कहीं भूखे रहकर। हाल ही में वो राजस्थान के कई जिलों में घूमता रहा। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, पाली नागौर में फरारी काट रहा था। इसी दौरान भीलवाड़ा पहुंच गया, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया।
पीछे लगी थी साइबर टीम
उसका पीछा करने के लिए साइबर टीम ने एक साल तक मेहनत की। गिरधारी सिंह के साथ ही उसके परिजनों, मित्रों सहित कई लोगों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर रखे गए। इन नंबरों पर जब भी किसी नए नंबर से कॉल आता तो वो पुलिस सक्रिय हो जाती। सैकड़ों मोबाइल कॉल को ट्रेस करने के बाद उसके भीलवाड़ा में होने की सूचना मिली।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com