21 June 2021 08:04 PM
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी श्री राजेश्वर सिंह ने बताया कि आमजन की मांग व सुविधा को देखते हुये जयपुर-उदयपुर, जयपुर-बाडमेर वाया जोधपुर, जयपुर-बीकानेर मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा एवं जयपुर केलादेवी वाया दौसा, बालाजी व जयपुर से धौलपुर वाया भरतपुर सेमी डीलक्स बस सेवा व जयपुर से उदयपुर व धौलपुर के लिये एसी बस सेवाएं शुरू की गई है। सुपर लग्जरी बस सेवा जयपुर से जोधपुर के लिये 06.32 बजे, 7.31, 8.30, 10.00, 12.30, 14.30, 16.00, 17.30 तथा 22.31 बजे प्रस्थान करेगी तथा जयपुर से बीकानेर के लिये 07.05 बजें, जयपुर से उदयपुर के लिये 11.01, 21.30 बजे प्रस्थान करेगी। जयपुर से कैला देवी के लिये सेमी डीलक्स बस सेवा 07.10 बजे तथा जयपुर से धौलपुर के लिये 13.01 तथा भरतपुर के लिये 06.50, 15.31 तथा 17.01 बजे प्रस्थान करेगी।
श्री सिंह ने बताया कि जयपुर से उदयपुर के लिये 930/-, जयपुर से जोधपुर के लिये 715/-रू0 जयपुर से बीकानेर के लिये 590/-रू0 जयपुर-जोधपुर 360/- तथा जयपुर-बाडमेर का नॉन एसी स्लीपर का 580/-रू0 किराया निर्धारित किया गया है। इसके अलावा जयपुर से कैला देवी के लिये 220/-रू0 जयपुर से भरतपुर के लिये 210/-रू0 तथा वातानूकुलित बस के लिये जयपुर से उदयपुर का 560/-रू0 तथा जयपुर से धौलपुर का 360/- किराया निर्धारित किया है।
श्री सिंह ने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद राजस्थान रोडवेज यात्रियों की मांग को देखते हुये निरन्तर बस सेवाओं में वृद्धि कर रहा है। रोडवेज द्वारा 2295 बसें 5476 परिचक्र तथा 8.78 लाख किलोमीटर संचालित कर 3.50 लाख यात्रियों को प्रतिदिन सफर करवाया जा रहा है।
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी श्री राजेश्वर सिंह ने बताया कि आमजन की मांग व सुविधा को देखते हुये जयपुर-उदयपुर, जयपुर-बाडमेर वाया जोधपुर, जयपुर-बीकानेर मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा एवं जयपुर केलादेवी वाया दौसा, बालाजी व जयपुर से धौलपुर वाया भरतपुर सेमी डीलक्स बस सेवा व जयपुर से उदयपुर व धौलपुर के लिये एसी बस सेवाएं शुरू की गई है। सुपर लग्जरी बस सेवा जयपुर से जोधपुर के लिये 06.32 बजे, 7.31, 8.30, 10.00, 12.30, 14.30, 16.00, 17.30 तथा 22.31 बजे प्रस्थान करेगी तथा जयपुर से बीकानेर के लिये 07.05 बजें, जयपुर से उदयपुर के लिये 11.01, 21.30 बजे प्रस्थान करेगी। जयपुर से कैला देवी के लिये सेमी डीलक्स बस सेवा 07.10 बजे तथा जयपुर से धौलपुर के लिये 13.01 तथा भरतपुर के लिये 06.50, 15.31 तथा 17.01 बजे प्रस्थान करेगी।
श्री सिंह ने बताया कि जयपुर से उदयपुर के लिये 930/-, जयपुर से जोधपुर के लिये 715/-रू0 जयपुर से बीकानेर के लिये 590/-रू0 जयपुर-जोधपुर 360/- तथा जयपुर-बाडमेर का नॉन एसी स्लीपर का 580/-रू0 किराया निर्धारित किया गया है। इसके अलावा जयपुर से कैला देवी के लिये 220/-रू0 जयपुर से भरतपुर के लिये 210/-रू0 तथा वातानूकुलित बस के लिये जयपुर से उदयपुर का 560/-रू0 तथा जयपुर से धौलपुर का 360/- किराया निर्धारित किया है।
श्री सिंह ने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद राजस्थान रोडवेज यात्रियों की मांग को देखते हुये निरन्तर बस सेवाओं में वृद्धि कर रहा है। रोडवेज द्वारा 2295 बसें 5476 परिचक्र तथा 8.78 लाख किलोमीटर संचालित कर 3.50 लाख यात्रियों को प्रतिदिन सफर करवाया जा रहा है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com