14 September 2021 09:00 AM
जैसलमेर के रामगढ़ कस्बे से 20 किलोमीटर दबलापुर गांव में 9 अगस्त को पुरानी पारिवारिक रंजिश को लेकर बकरियां चराने गए एक मासूम से झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक गुट ने दूसरे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे वो गम्भीर घायल हो गया। रामगढ़ थाने में दोनों पक्षों ने मारपीट का मुकदमा दर्ज करवा दिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सोमवार को झगड़े का विडियो सामने आने पर सबको मामले की जानकारी मिली।
बकरियां चराने को लेकर हुआ विवाद
दरअसल 9 अगस्त की शाम को मेहरदीन निवासी दबलापुर का छोटा बेटा अकबर खान (10) पड़ोस में ही बकरियां चराने गया। बकरियां पड़ोस के खेत में घुसने से खेत मालिक के लड़कों ने उसे पीट दिया। मां चीख पुकार सुन उसको छुड़ाने गई जिस पर खेत मालिक ने उसके साथ भी बदतमीजी कर ली। उसके पुत्र मीठे खां (20) भी मौके पर पहुंचा तब खेत मालिक के परिजनों आदि ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे घायल कर दिया।
पीड़ित अस्पताल में भर्ती, आरोपी पकड़ से बाहर
मीठे खान को गंभीर चोट लगने के बाद परिजन रामगढ़ अस्पताल लाए तबसे उसका इलाज जारी है। हालांकि मीठे खान के पिता ने इस घटना का मुकदमा रामगढ़ थाने में 9 सितम्बर को ही करवा दिया था। मगर पुलिस ने उन आरोपियों को अभी तक नहीं पकड़ा है। पीड़ितों का कहना है कि आरोपी उनको धमका रहे हैंं लेकिन पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है।
घटना का विडियो आया सामने
इस घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया जिस पर रामगढ़ थाने में बात करने पर सब इंस्पेक्टर जेठालाल ने बताया कि मामला 9 तारीख का है। पुरानी रंजिश में मीठे खान को गंभीर चोट आई है। हम उसकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि सामने वाले पक्ष ने भी झगड़े की FIR दी है। हम दोनों पक्षों के मामले की जांच कर रहे हैं।
जैसलमेर के रामगढ़ कस्बे से 20 किलोमीटर दबलापुर गांव में 9 अगस्त को पुरानी पारिवारिक रंजिश को लेकर बकरियां चराने गए एक मासूम से झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक गुट ने दूसरे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे वो गम्भीर घायल हो गया। रामगढ़ थाने में दोनों पक्षों ने मारपीट का मुकदमा दर्ज करवा दिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सोमवार को झगड़े का विडियो सामने आने पर सबको मामले की जानकारी मिली।
बकरियां चराने को लेकर हुआ विवाद
दरअसल 9 अगस्त की शाम को मेहरदीन निवासी दबलापुर का छोटा बेटा अकबर खान (10) पड़ोस में ही बकरियां चराने गया। बकरियां पड़ोस के खेत में घुसने से खेत मालिक के लड़कों ने उसे पीट दिया। मां चीख पुकार सुन उसको छुड़ाने गई जिस पर खेत मालिक ने उसके साथ भी बदतमीजी कर ली। उसके पुत्र मीठे खां (20) भी मौके पर पहुंचा तब खेत मालिक के परिजनों आदि ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे घायल कर दिया।
पीड़ित अस्पताल में भर्ती, आरोपी पकड़ से बाहर
मीठे खान को गंभीर चोट लगने के बाद परिजन रामगढ़ अस्पताल लाए तबसे उसका इलाज जारी है। हालांकि मीठे खान के पिता ने इस घटना का मुकदमा रामगढ़ थाने में 9 सितम्बर को ही करवा दिया था। मगर पुलिस ने उन आरोपियों को अभी तक नहीं पकड़ा है। पीड़ितों का कहना है कि आरोपी उनको धमका रहे हैंं लेकिन पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है।
घटना का विडियो आया सामने
इस घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया जिस पर रामगढ़ थाने में बात करने पर सब इंस्पेक्टर जेठालाल ने बताया कि मामला 9 तारीख का है। पुरानी रंजिश में मीठे खान को गंभीर चोट आई है। हम उसकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि सामने वाले पक्ष ने भी झगड़े की FIR दी है। हम दोनों पक्षों के मामले की जांच कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com