21 July 2022 07:53 PM

जोग संजोग टाइम्स,
जयपुर में टोंक रोड पर स्थित एक मॉल में गुरुवार सुबह बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। बम मिलने की सूचना पर आसपास के थानों का जाब्ता, ATS, QRT, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, FSL और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। टीमों ने सर्च में सवा घंटे में मॉल की पार्किंग में मिले बम को डिफ्यूज किया।
बजाज नगर SHO शीशराम मीणा ने बताया कि दोपहर करीब 11:37 पर पुलिस कंट्रोल रूम को टोंक रोड पर बिग बाजार में बम लगे होने की सूचना मिली। बम की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अफसरों को बताया गया। सूचना मिलने के महज कुछ ही मिनटों में DCP (ईस्ट) डॉ. राजीव पचार सहित आसपास के थानों को जाब्ता मौके पर पहुंचा। जिसने तुरंत बिग बाजार और आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया।
लोगों को बाहर निकालने के दौरान ही ATS, QRT, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, FSL और जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीमों ने रोड के दोनों तरह के वाहनों और लोगों के आने-जाने का रास्ता रोक दिया। डॉग स्क्वॉयड टीम की मदद से बम की तलाश शुरू की गई। सर्च करने पर बम बिग बाजार की पार्किंग में मिला। बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज किया। सर्च से लेकर बम डिफ्यूज का ऑपरेशन करीब सवा घंटे तक चला। बम डिफ्यूज कर लोगों की जान बचाई गई। पार्किंग में मिले बम के डमी होने और मॉक ड्रिल का पता चलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
जोग संजोग टाइम्स,
जयपुर में टोंक रोड पर स्थित एक मॉल में गुरुवार सुबह बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। बम मिलने की सूचना पर आसपास के थानों का जाब्ता, ATS, QRT, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, FSL और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। टीमों ने सर्च में सवा घंटे में मॉल की पार्किंग में मिले बम को डिफ्यूज किया।
बजाज नगर SHO शीशराम मीणा ने बताया कि दोपहर करीब 11:37 पर पुलिस कंट्रोल रूम को टोंक रोड पर बिग बाजार में बम लगे होने की सूचना मिली। बम की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अफसरों को बताया गया। सूचना मिलने के महज कुछ ही मिनटों में DCP (ईस्ट) डॉ. राजीव पचार सहित आसपास के थानों को जाब्ता मौके पर पहुंचा। जिसने तुरंत बिग बाजार और आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया।
लोगों को बाहर निकालने के दौरान ही ATS, QRT, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, FSL और जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीमों ने रोड के दोनों तरह के वाहनों और लोगों के आने-जाने का रास्ता रोक दिया। डॉग स्क्वॉयड टीम की मदद से बम की तलाश शुरू की गई। सर्च करने पर बम बिग बाजार की पार्किंग में मिला। बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज किया। सर्च से लेकर बम डिफ्यूज का ऑपरेशन करीब सवा घंटे तक चला। बम डिफ्यूज कर लोगों की जान बचाई गई। पार्किंग में मिले बम के डमी होने और मॉक ड्रिल का पता चलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
Related Link
 
RELATED ARTICLES
        				30 October 2025 02:43 PM
        				15 September 2023 05:44 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com